Haryana News Today: Hisar district in fear of Tiger for six days, Bhiwani team reached to help the teams of Hisar, Fatehabad and Sirsa to catch it.
![]() |
तेंदुएं को पकड़ने के लिए सर्च अभियान करती वन्य प्राणी संरक्षण टीम। |
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार में तेंदुए की सूचना के चलते पीरावाली और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए का खौफ बना हुआ है। वन्यप्राणी विभाग ने वीरवार को भिवानी से एक ओर टीम बुला ली है। अब हिसार सिरसा की टीमों की मदद के लिए भिवानी से भी टीम पहुंच गई है। जिसमें एक इंस्पेक्टर मनबीर सहित तीन सदस्य टीम डेनमार्क की ट्रॅक्यूलाइजर गन के साथ हिसार पहुंची। एक तरफ जहां वन्यप्राणी विभाग तेंदुए की तलाश में मैनपावर बढ़ा रहा है वहीं दूसरी तरफ तकनीक को नजरअंदाज किया जा रहा है। ड्रोन की मदद से तेंदुए को जल्दी तलाशा जा सकता है, लेकिन तकनीक की तरफ अभी तक विभाग के एक्सपर्ट कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
एक रात के लिए 3 से 5 हजार के किराये पर मार्केट से आसानी से ड्रोन मिल सकता है, लेकिन अधिकारी ड्रोन को दरकिनार किए हुए है। यहीं कारण है कि अब तक तेंदुए का कोई सुराग नहीं लगा पाया, जबकि लोग पीरावाली के पास तेंदुए को देखने का दावा कर चुके हैं।
ड्रोन का ये है लाभ : पीरावाली व उसके आसपास के क्षेत्र में हर गतिविधि और तेंदुए की मूवमेंट पर ड्रोन के माध्यम से आसानी से सर्च कार्य हो सकता है। ड्रोन दूर तक का एरिया चंद सैकेंड में सर्च कर सकता है। पूर्व में नगर निगम ने अवैध पशु डेयरी की पहचान और बेसहारा पशुओं को पकड़ने के अभियान को ड्रोन से सफल सिरे चढ़ाया। एक्सपर्ट की माने तो लोगों की आहट पाकर वन्यजीव हुष्पने या भागने का प्रयास करता है लेकिन ड्रोन से उसकी गतिविधियों को आसमान से आसानी से पकड़ा जा सकता है। ड्रोन से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सकती है।
यमुनानगर से लगाए गए थे चार नाइट विजन कैमरे : हिसार में डियर पार्क को 19 सितंबर 2018 को तेंदुआ पकड़ा गया था। उसके सर्च अभियान के लिए यमुनानगर के कलेसर नेशनल पार्क में वन्यप्राणी विभाग की टीम से चार नाइट विजन के कैमरे लगाए गए थे। तेंदुए को सर्च करने में टीम को काफी मदद मिली थी। वर्तमान में टीम के तेंदुआ तलाशी के ये है प्रयास हिसार सहित सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद की वन्यप्राणी विभाग की टीमें हिसार पहुंची। बुधवार को दो टीमें बना सर्च आपरेशन किया।
वीरवार को इंस्पेक्टर मनबीर के नेतृत्व में भिवानी से एक अतिरिक्त टीम ट्रॅक्यूलाइजन गन के साथ हिसार पहुंची। वन्यप्राणी विभाग की टीम के पास तीन ट्रॅक्यूलाइजन गन है, वीरवार से चार-चार सदस्यीय तीन टीमें बनाई और अलग अलग क्षेत्रों में सर्च आपरेशन किया। तेंदुए को पकड़ने के लिए भिवानी से गन सहित एक ओर टीम हिसार पहुंची, तीन टीमें गठित, सर्च अभियान जारी
पीरावाली क्षेत्र में देखा जा चुका है तेंदुआ
आटो रिक्शा चालक सहित कई कुछ लोग तेंदुए को देखे जाने का दावा कर चुके है। वन्यप्राणी विभाग के अनुसार जहां तेंदुए को देखे जाने की सूचना मिलती है वहां सर्व आपरेशन चला रहे है साथ ही लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
ड्रोन का एक दिन का किराया 3 से 5 हजार रुपये : कैमरामैन और
सीसीटीवी में बतौर सेल्समैन काम कर चुके शिकारपुर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि बेहतर क्वालिटी का ड्रोन की कीमत 2 लाख रुपये है। एक रात के 3 से 5 हजार रुपये किराया है। ये आमतौर पर अधिकतम 500 मीटर ऊंचाई से दूर तक के क्षेत्र की निगरानी व फोटोग्राफी में काम आते है। ड्रोन की मदद से हल्की सी रोशनी में भी रात को नाइट विजन कैमरी की मदद से निगरानी हो सकती है।
तेंदुए के अभी तक नहीं मिले सबूत
मंगलवार से वन्यप्राणी विभाग की टीम ने पीरावाली व उसके आसपास के क्षेत्र में प्लानिंग के साथ सर्च अभियान चलाया हुआ है। तेंदुए के खौफ की वजह से उसे पकड़ने के लिए बुधवार को रातभर सर्च अभियान चला। दोनों टीमों को सर्च आपरेशन में कुछ भी ऐसा नहीं मिला, जिससे तेंदुए की पहचान हो सकें। अभी तक टीम लोगों से मिली सूचना पर ही सर्च आपरेशन में जुटी है।
वीरवार को इंस्पेक्टर मनवीर अपनी टीम के साथ भिवानी से हिसार आए। अब हमने सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी और हिसार की टीम सदस्यों को मिलाकर तीन टीमें गठित कर दी है। भिवानी से नई वाली ट्रॅक्यूलाइजर गन भी मंगवाई ली है। सायं से देर रात तक सर्च अभियान चलाया। क्योंकि वन्यजीव रात को शिकार के लिए मूवमेंट अधिक करता है।
दिनेश जांगड़ा, इंस्पेक्टर, वन्यप्राणी विभाग,
हिसार।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा पुलिस भर्ती में सरकार ने दी विशेष छूट, इन अभ्यर्थियों को होगा फायदा
हिसार में कुत्ते को उठा ले गया चीता, लोगों में दहशत
Hisar Accident News Today : हिसार में पैदल चल रहे दो लोगों को कार ने मारी टक्कर : एक की मौत, एक घायल
Hisar News Today : हिसार के सक्षम बने सबसे कम उम्र के यूथ आइकॉन अवार्डी
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.