Haryana News Today: Kundu Khap Pradhan blackmailed; Case against son and his girlfriend
हरियाणा न्यूज रोहतक: कुंडू खाप के रोहतक जिला प्रधान जयबीर को ब्लैकमेल करने पर उनके ही बेटे और उसकी महिला मित्र के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। जयबीर कुंडू गांव टिटौली के रहने वाले हैं।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने अपने बेटे लोकेश और उसकी गुरुग्राम निवासी महिला मित्र सुनीता पर उनके खिलाफ अश्लील बातें बोल कर वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी शिकायत में जयबीर कुंडू ने बताया कि उनकी पांच संतान हैं। तीन बेटी और दो बेटे। इनमें चौथे नंबर का बेटा लोकेश अपनी गुरुग्राम की महिला मित्र सुनीता के साथ ही रहता है।
जयबीर कुंडू के अनुसार लोकेश को उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर रखा है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सुनीता अपनी एक इंटरनेट मीडिया आइडी पर उनके खिलाफ सामाजिक मानहानि करने के कई वीडियो पोस्ट कर रही है। इसमें उनका बेटा लोकेश भी कई बार उसके साथ लाइव आकर उन पर घिनौने व झूठे आरोप लगा चुका है।
जयबीर कुंडू के अनुसार दोनों उससे कई बार रुपयों की मांग कर चुके हैं। रुपये नहीं देने पर अब वो इंटरनेट मीडिया पर उनके खिलाफ अश्लील आरोप लगाकर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। मामले में टिटौली चौकी इंचार्ज एसआइ सुरेश ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। आरोपितों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
ये खबरें भी पढ़ें :-
स्टूडियो में लगी आग ; मालिक व युवती झुलसे
जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी मामले में हिसार पुलिस की दिल्ली में बड़ी कार्रवाई
हिसार, जींद, कैथल और फतेहाबाद जिले के छात्रों कख हिसार में प्रदर्शन
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.