Haryana News Today: Bullets fired at international wrestler Abhishek
हथेली-बाजू में लगी बधावड़ में दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
हरियाणा न्यूज टूडे, हिसार : बरवाला क्षेत्र के गांव बधावड के पास रिफाइनरी के नजदीक सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे खरक पूनिया के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अभिषेक पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वारदात के दौरान अभिषेक की हथेली और बाजू में गोली लगी। उसे बरवाला के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे देर रात हिसार रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर बरवाला थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार खरक पूनिया गांव निवासी सरपंच प्रतिनिधि के भाई का बेटा अभिषेक कुश्ती का अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है जो पिछले दिनों रोमानिया में खेल कर आया था। 2 दिन बाद घर में लड़की की शादी है। अभिषेक सोमवार को बरवाला में लहंगे का साइज बदलवाने के लिए गया था। लौटते समय करीब साढ़े 10 बजे रास्ते में वाइक सवार दो युवकों ने उस पर फायर कर दिए।
2 महीने पहले मिली थी धमकी, खेल के ट्रायल मत लेना : बताया जाता है कि पहलवान अभिषेक को 2 महीने पहले फोन पर धमकी मिली थी कि कुश्ती के खेल में ट्रायल मत लेना। सूत्रों का कहना है कि रोहतक में अभिषेक प्रैक्टिस करता है वहीं पर इसका झगड़ा हुआ है। इसी के चलते अज्ञात बदमाशों ने उसे पर गोलियां चलाई। वारदात में घायल अभिषेक को देर रात हिसार रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Sarpanch Sanjay Duhan Murder Case update
कंवारी गांव के सरपंच की सात गोली मारकर हत्या
हांसी सड़क हादसे में दो की मौत
शादी में डीजे पर बवाल, दुल्हा-दुल्हन पक्ष आपस में भिड़े, बिना दुल्हन के बैरंग लौटा दुल्हा
मिट्टी 90 रुपए की और चालान 4 लाख रुपए से ज्यादा का
Share this content: