Haryana News Today: Truck loaded with English liquor seized, liquor was going from Punjab to Delhi
40 लाख रुपए कीमत की 7800 बोतलें बरामद
पुलिस द्वारा पकड़ा गया शराब से लदा ट्रक। |
हरियाणा न्यूज टूडे, सिरसा की ताजा खबर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाभर में मादक पदार्थों एवं शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिंग थाना के गांव मोरीवाला क्षेत्र में ट्रक में भरकर अवैध रुप से ले जाई जा रही ऑल सीजंस मार्का अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि काबू किए गए आरोपी की पहचान विशाल पुत्र पप्पू राम निवासी बरवाला, जिला हिसार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत डिंग थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अब अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक भूषण ने बताया कि बरामद की गई 7800 शराब की बोतलों की स्थानीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिला पुलिस की और से साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमाओं तथा जिला के अंदर कुल 32 नाके लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नाकों से गुजरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की बारिकी से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि जिला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार सहिंता लागू होने के उपरांत करीब दो माह की अवधि के दौरान करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ ,अवैध शराब तथा अवैध असहला बरामद किया जा चुका है।