Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Haryana News Sirsa Today : सिरसा की खबरें एक नजर में ; संक्षिप्त खबरें

Sirsa Crime News Today : 
हथियार व नशीले पदार्थों सहित पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

अवैध पिस्तोल सहित गिरफ्तार


सिरसा:   पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार अवैध हथियारधारकों की धरपकड़ के विशेष अभियान के अंतर्गत सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ने एक अवैध पिस्तोल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शास्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। सीआईए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम पड़ताल के तहत गांव चौटाला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम की नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी। शक के आधार  पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उक्त के कब्जे से एक अवैध पिस्तोल मिला। विरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप कुमार वासी अबूबशहर के रुप में हुई है।.


 

विभिन्न स्थानों से तीन भगौड़े गिरफ्तार


सिरसा:  पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह के निर्देशानुसार विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने एक पीओ को काबू किया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान नवनीत सिंह वासी अबूबशहर जिला सिरसा के रूप में हुई है जो माननीय अदालत डबवाली की ओर से भगौड़ा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अब उसे पुन: अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं इसी प्रकार के एक अन्य मामले में सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने भी एक पीओ को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवनीत वासी अबूबशहर के
रूप में हुई है। आरोपी माननीय अदालत से मादक पदार्थ अधिनियम में पी.ओ घोषित था। आरोपी को  अब अदालत में पेश किया जाएगा। उधर, पुलिस जिला डबवाली के एएनसी स्टाफ डबवाली की टीम ने  भी अलीकां निवासी एक पी.ओ.को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बलजिंद्र सिंह के रूप में हुई है। आरोपी एनएसीटी एक्ट में अदालत से भगौड़ा घोषित था। आरोपी को पुन: अदालत में पेश  किया जाएगा।


ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से माफी मांगी, किसानों का ऐलान

सिरसा की धरती से हुड्डा का ऐलान ; कांग्रेस सरकार बनने पर इनकी होगी पो बारह 

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सुरक्षा कर्मी की मौत हत्या या आत्महत्या; पुलिस के लिए बनी सिर दर्द 

हिसार खेल समाचार 

हिसार की अपराधिक खबर 

Hisar news Today

Jind news Today

Rohtak Haryana news 

Haryana murder case today 

सफाई कर्मचारी ने लगाई आग

Siraa News Today

Karnal Haryana news 


कार सवार तीन युवक हथियार व नशीले पदार्थ सहित काबू


सिरसा: पुलिस जिला डबवाली की क्राइम ब्रांच कालांवाली पुलिस टीम ने गाड़ी सवार तीन युवकों को काबूकर उनके कब्जे से 60 हजार रूपए की कीमत का 32 बोर पिस्टल, मैगजीन, कारतूस व 3 ग्राम हैरोईन बरामद की है। सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच की एक टीम राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में नया बस अड्डा गांव ओढां के समीप मौजूद थी। 






उसी समय पुलिस ने पैट्रोल पंप के नजदीक सर्विस रोड पर एक गाड़ी खड़ी देखी। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें तीन युवक बैठे थे। तलाशी के दौरान गाड़ी में 32 बोर का एक पिस्टल, मैगजीन व 3 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों में रवि सिंह वासी सालमखेड़ा, अंग्रेज सिंह व प्रगट सिंह वासी गांव जलालआना शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों व स्पलायर के खिलाफ थाना ओढां में मादक पदार्थ अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों को अब अदालत में पेश किया जाएगा।
फोटो विवरण:24सिरसा04: हथियार व नशीले पदार्थों सहित पुलिस गिरफ्त में आरोपी।



युवक 4.90 ग्राम हैरोइन सहित काबू
सिरसा:  पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने नहर पुल अबूबशहर के पास  से एक व्यक्ति को 4 ग्राम 90 मि.ग्राम हैरोइन सहित धर दबोचा है। सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया पुलिस टीम ने आरोपी को सुकेराखेड़ा से पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से उक्त नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सुशील वासी गांव अबूबशहर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।


जिला से गाड़ी व दो बाइक चोरी
सिरसा : शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चोर दो बाइक व एक गाड़ी चोरी कर ले गए। पहले मामले में वार्ड नंबर 12 मंडी कालांवाली निवासी गगनदीप सिंह ने बताया कि बीती 22 दिसंबर की रात्रि को उसने रोहतक बवासीर अस्पताल के निकट अपने गोदाम के बाहर गाड़ी खड़ी की थी। देर रात्रि को चोर गोदाम के बाहर से उसकी गाड़ी चोरी कर ले गए। सुबह उसे घटना का पता चला। दूसरे मामले में वार्ड नंबर 16 मंडी डबवाली निवासी रूपिंद्र सिंह ने बताया कि बीती 22 दिसंबर की शाम को उसने अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी किया था। वह काम में लग गया और कुछ देर बाद संभाली तो बाइक गायब मिली। तीसरे मामले में शहर के बी ब्लॉक निवासी हितेंद्र कुमार ने बताया कि बीती 22 दिसंबर की शाम  को उसने अपने घर के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी। कुछ देर बाद संभाली तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।




डीजे की दुकान से हजारों का सामान चोरी

सिरसा : गांव भंभूर में एक डीजे की दुकान से चोर हजारों रुपए का सामन चोरी कर ले गए। पुलिस को दिए बयानों में दुकान संचालक सतपाल ने बताया कि उसकी गांव के ही बस स्टेंड पर रॉयल डीजे की दुकान है। उसने बताया कि बीती 23 दिसंबर की रात्रि को वह रोजाना की भांति दुकान बंदकर घर चला गया था। देर रात्रि को चोरों ने दुकान के ताले तोडक़र साउंड मिक्सर, डीजे मिक्सर, पी-3 सेट माइक, एक स्पीकर सहित कुछ अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह जब वह दुकान पर आया तो उसे घटना का पता चला, जिसपर पहले तो आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, जिसपर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।



युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

सिरसा: गांव खैरेकां से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस को दिए बयानों में परिजनों ने बताया कि बीती 22 दिसंबर की शाम को उनकी बेटी किसी काम से बाहर गई थी, लेकिन उसके बाद से वापस नहीं लौटी। उन्होंने अपने स्तर पर आस पड़ोस व रिश्तेदारी में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, जिसपर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
युवक 110 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 75 कैप्सूलों सहित काबू

सिरसा, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में नशा तस्करों व नशीली प्रतिबंधित दवाईयां बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की रानियां थाना पुलिस ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नकोड़ा बाजार, रानियां क्षेत्र से एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 110 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 75 कैप्सूल बरामद किए हैं। रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 रानियां के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रानियां थाने की एक पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान आरोपी को नशीली प्रतिबंधित गोलियों तथा कैप्सूलों के साथ नकोड़ा बाजार रानियां से काबू किया है। थाना रानियां प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है।

Share this content:

Exit mobile version