Haryana News karnal: Jewelery worth two crores stolen from bus in Karnal, youths in car stole jewelery worth two crores.
![]() |
मयूर ढाबे पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए। |
हरियाणा न्यूज करनाल : दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस से करनाल में दो करोड़ रुपए की ज्वैलरी चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है। जब युवक बस से बैग चोरी कर जा रहा था तो युवक ने देख लिया और तुरंत ही डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना दी। पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी की तो कार सवार तीनों युवक कार को छोड़ कर भाग गए। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।
राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजुवाला निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि वो इन दोनों चंडीगढ़ में रहता है और ब्राइट लॉजिस्टिक्स कंपनी में काम करता है। 4 फरवरी की शाम को राजस्थान के कछुआ निवासी धर्मेंद्र सिंह के साथ दिल्ली के करोल बाग एरिया से 50-60 कोरियर पार्सल लेकर दिल्ली से चंडीगढ़ जाने के लिए कश्मीरी गेट दिल्ली से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस में सवार हुए थे और दोनों अलग-अलग सीटों पर बैठे हुए थे। उन पार्सलों में से एक कीमती पार्सल जिसमें ज्वेलरी थी और उसकी कीमत करीब 2 करोड रुपए थी वह पार्सल उसके बैग में रखा हुआ था। जब बस करनाल के पास समाना बाहू के पास 10 साल लगे मयूर होटल पर बस को खाना खाने के लिए रोक दिया।
बस रुकने के बाद वह दोनों भी बाथरूम करने के लिए चले गए और जब वापस आए तो देखा कि एक युवक उनका बैग उठाकर जा रहा है। तब उसने आवाज देकर क्यों को रोकने का प्रयास किया तो युवक भाग कर एक कार में बैठ गया जिसमें पहले से ही दो युवक बैठे हुए थे और फरार हो गए। उसने उन्हें पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन पकड़ नहीं पाया तो उसने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और प्रेम कुमार के बताए अनुसार चारों तरफ नाकेबंदी कर टोल नाके के पास कार सवारों को घेर लिया। लेकिन कार सवार अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। कार से पुलिस को ज्वेलरी सहित कुछ अन्य सामान मिला है लेकिन यह सामान पूरा है या काम है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। बुटाना थाना पुलिस में प्रेम कुमार की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि तीन युवक बस से ज्वेलरी से भरा बैग लेकर कार में सवार होकर भाग गए हैं। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों तरफ नाकाबंदी कर कार को घेर लिया, लेकिन कार सवार तीनों युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार और उसके अंदर मिले सामान को कब्जे में ले लिया है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
सोमवार शाम की बड़ी खबर: दिल्ली हिसार हाइवे पर दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत|
स्कूल में शराब की अवैध फैक्ट्री
राम-रहीम के डेरे के पास दो कारों में टक्कर
Hansi News : हांसी में भिड़े दो गुट; कई लोग घायल
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.