Haryana News Hisar Today : निकाय मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे दिव्यांगों और पुलिस में झड़प, बीच सडक़ पर धरना शुरू / Haryana News Today

Haryana News Hisar Today : निकाय मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने जा रहे दिव्यांगों और पुलिस में झड़प, बीच सडक़ पर धरना शुरू

0 minutes, 13 seconds Read

Haryana News Hisar Today/ Clash between disabled persons and police who were going to protest at the civic body minister’s residence, strike started in the middle of the road

                    निकाय मंत्री के आवास के पास सडक़ पर धरना देते दिव्यांग। 

हरियाणा न्यूज हिसार: पेंडिंग मागों को लेकर मंगलवार को दिव्याग प्रदर्शन करते हुए निकास मंत्री के आवास के पास पहुंचने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा। इस दौरान धक्का मुक्की हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद दिव्यांग सडक़ के बीच में ही धरने पर बैठ गए और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

दिव्यांग व्यक्ति पिछले  छ: महीनों से हिसार के लघुसचिवालय के सामने अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को दिव्यांग उस समय भडक़ गए जब उन्हें पता चला कि समाज कल्याण विभाग में कार्यरत सहदेव को बिना किसी कारण के नौकरी से हटा दिया और उनका बकाया वेतन भी पिछले 21 महीनों से नहीं दिया गया।

 समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने उसकी समस्या का समाधान करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था। परंतु एक महीना बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसको लेकर दिव्यांगों ने विकलांग अधिकार मंच के बैनर तले स्थानीय निकायमंत्री डॉ. कमल गुस्ता के आवास प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। लेकिन पुलिस ने उनको पहले ही रोक लिया और वो वहीं पर सडक़ पर धरने पर बैठ गए। 

पूर्व कर्मचारी सहदेव ने बताया कि बिना किसी कारण बताओ नोटिस के उसे नौकरी से हटा दिया है और पिछले 21 महीनों से उसे वेतन भी नहीं दिया गया। इन मांगों को लेकर वो विकलांग अधिकार मंच के बैनर तले निकाय मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस ने तानाशाही दिखाते हुए उन्हें बीच सडक़ के ही रोक लिया। जिसके कारण वो सडक़ पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। 


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading