Haryana News Hisar : हांसी के युवक ने की मां की हत्या ; मां के शव को ले पहुंच गया 820 किमी दूर / Haryana News Today

Haryana News Hisar : हांसी के युवक ने की मां की हत्या ; मां के शव को ले पहुंच गया 820 किमी दूर

0 minutes, 14 seconds Read

Haryana News Hisar: Hansi youth murdered his mother and took her body 820 km away

हिसार, गाजियावाद, प्रयागराज जंक्शन और तीन ट्रेन से शव लेकर गुजरा हांसी का हिमांशु, पुलिस ने नहीं रोका

हरियाणा न्यूज हिसार, प्रयागराजः सूटकेस में भरी मां की लाश के साथ 820 किलोमीटर का सफर। हिसार से प्रयागराज के बीच दो ट्रेन बदली लेकिन कहीं भी पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की पकड़ में नहीं आया मां का कातिल हिमांशु कुमार। कुछ देर और हो जाती तो वह संगम पर शव को प्रवाहित कर निकल जाता। इस घटनाक्रम ने ट्रेन में सुरक्षा और चौकसी के दावों की पोल खोल दी है।

एक युवक हिसार से सूटकेस में लाश लेकर ट्रेन से प्रयागराज पहुंच गया लेकिन रास्ते और स्टेशन पर कहीं भी उसे चेक नहीं किया गया। पुलिस की पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि बुधवार 13 दिसंबर को मां प्रतिभा की गला दबाकर हत्या करने के बाद वह परेशान था कि अब लाश को कैसे ठिकाने लगाए। उसने तय किया कि वह मां का शव संगम में प्रवाहित करेगा। 

उसने कमरे में रखे बड़े सूटकेस में मां का शव कपड़ों के साथ छिपाया। एक थैले में अपने और मां के कपड़े भरे। एक पिट्ठू बैग में अपनी किताबें, मोबाइल, टैबलेट आदि सामान रख लिए। इसके बाद रात साढ़े नौ बजे घर से निकल हिसार में हांसी रेलवे स्टेशन पहुंचा। जनरल बोगी का टिकट खरीदकर वह रेवाड़ी-फजला एक्सप्रेस में बैठ गया। करीब सवा सौ किलोमीटर के सफर के बाद रेवाड़ी स्टेशन पर सूटकेस और बैग लेकर उतरा। यहां उसने फिर जनरल टिकट खरीदा और एक ट्रेन में सवार होकर गाजियाबाद आ गया। 

गाजियाबाद स्टेशन से वह टाटानगर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बैठ गुरुवार रात करीब 10 बजे प्रयागराज जंक्शन पर उतरा। प्लेटफार्म पर एक स्टाल से खरीद पूड़ी-सब्जी खाई। इसके बाद वह सूटकेस को खींचते हुए सिटी साइड में बाहर निकला। फिर ई-रिक्शा पर सूटकेस रख देर रात संगम की तरफ गया। हिसार से प्रयागराज तक उसने तीन ट्रेन में सफर किया। मगर जीआरपी या आरपीएफ ने उसका सूटकेस चेक नहीं किया।

 प्रयागराज के जीआरपी थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय का कहना है कि जंक्शन के निकास द्वार पर स्कैनर नहीं लगा है। सभी यात्रियों को नहीं चेक किया जाता है।

मां को नहीं मारता तो खुद को मार डालता : आरोपित आइआइटी

की तैयारी कर रहा था। दो साल से हिसार में रहता था। पिता ओमप्रकाश सिंह बिहार में रहते हैं। आरोपित ने बताया कि माता-पिता में अक्सर झगड़ा होता रहता था। खर्च के पैसे भी नहीं मिल रहे थे। इसलिए तनाव में रहता था। 13 दिसंबर को करीब 2 बजे मां से 5 हजार रुपये मांगे थे। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि अगर वह मां को नहीं मारता, तो खुद को मार लेता । ये भी पढ़ें : Weather update in Haryana : शिमला से ठंडा हिसार,  रात्रि तापमान में गिरावट, सामान्य से 4 डिग्री नीचे पहुंचा | 

मां-पिता में अक्सर झगड़ा होता था

पिता ओमप्रकाश सिंह बिहार के मोतिहारी जिले में नौकरी करते हैं। आरोपित ने पुलिस को बताया कि माता-पिता में अक्सर फोन पर भी झगड़ा होता रहता था। खर्चे के पैसे भी नहीं मिल रहे थे। इसलिए तनाव में रहता था। 13 दिसंबर को अपने खर्च के लिए पांच हजार रुपये मांगे तो मां ने दो टूक मना कर दिया। उसे भयानक गुस्सा आ गया । उसने मां की गर्दन पकड़ ली। मां धकेलती रही और वह गला दबाता रहा। मां जब गिर गई तब पता चला कि उसकी मौत हो गई। हिमांशु ने पुलिस से कहा कि उसे इतना ज्यादा गुस्सा आया था कि अगर मां को नहीं मारता, तो खुद को मार डालता। जो हुआ सो हुआ। अब कोई पछतावा नहीं है। सोचा था कि मार दिया है तो संगम में डालकर मोक्ष दिला दूं इसलिए लाश लेकर प्रयागराज आ गया।

ये भी पढ़ें : Robbery in Hansi : बुर्जुग को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम | 

पुलिसवालों को देख होती थी घबराहट

लाश के साथ करीब साढ़े आठ सौ किलोमीटर की यात्रा करने वाले हिमांशु से दारागंज इंस्पेक्टर बुज किशोर गौतम ने पूछा कि कहीं रास्ते में पुलिस ने रोका-टोका नहीं। उसने जवाब दिया कि एक-दो जगह पुलिसवालों ने घूरा लेकिन कुछ कहा नहीं। वह पुलिसवालों को देखकर घबरा जाता था लेकिन कहीं पकड़ा नहीं गया। ट्रेन में चाय के साथ समोसा खाकर वह भूख मिटाता रहा। ये भी पढ़ें :Haryana News Today : निजी स्कूल ने बैंक का लोन नहीं चुकाया; बैंक ने स्कूल पर किया कब्जा  | 

मोक्ष के लिए शव ले आया था संगम प्रवाहित करने

प्रयागराज : संगम नोज पर सूटकेस में लाश के साथ पकडे गए हिमांशु कुमार से पुलिस ने कई घंटे तक पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, हिमांशु की बातों से पता चला कि वह सनकी और सिरफिरा किस्म का है। उसे मां की हत्या का कोई अफसोस नहीं, जरा भी पछतावा नहीं है। बोला-गुस्सा आया तो मार डाला मां को। उसे मोक्ष मिल जाए इसलिए संगम के जल में प्रवाहित करने लाया था। पुलिस के मुताबिक आरोपित हिमांशु ने इसी साल इंटरमीडिएट पास किया है। वह आइआइटी की तैयारी कर रहा था। दो साल से वह मां के साथ हिसार में रहता था। ये भी पढ़ें : नारनौंद क्षेत्र के पूर्व सरपंच से 3.75 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा ; मामला दर्ज | 

एक सप्ताह पहले की थी पिता से फोन पर बात

दारागंज पुलिस ने हिमांशु से फोन नंबर लेकर उसके मोतिहारी बिहार में उसके पिता ओमप्रकाश तथा हिसार में पति मुकेश के साथ रहने वाली बहन तान्या कुमारी को घटना की जानकारी दी। उसके मामा से भी फोन पर बात की। पिता ने बताया कि एक सप्ताह पहले हिमांशु से फोन पर बात हुई थी। जब भी फोन पर बात होती, वह पैसे की मांग करता रहता था। मगर कभी कल्पना नहीं की थी कि वह पैसों के लिए अपनी मां को मार डालेगा। इकलौता बेटा है लेकिन वह चाहते हैं कि उसे कड़ी सजा मिले।

हरियाणा की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें हरियाणा न्यूज पर 


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading