Verification: b1e7fd82dbe5d790

Haryana News Hisar : पति पत्नी ने मौसी व चाचा को पीटा, बीच बचाव करने गए भाई पर तानी पिस्तौल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Haryana News Hisar : husband and wife beat up aunt and uncle, pointed pistol at the brother who went to rescue them, Tags : Haryana News Today, Hisar Crime News Today in Hindi, Hisar aaj ki taaja khabar 

 हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार के निकटवर्ती गांव आर्यनगर में छोटे भाई ने बड़े भाई की कनपटी पर पिस्तौल तानने का मामला संज्ञान में आया है। ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
 आर्य नगर निवासी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर की शाम को करीब 6 बजे उसकी मौसी संतोष ने फोन किया और बताया कि उसका भाई विकास उर्फ मोनू आया हुआ है। विकास मेरे ओर तुम्हारे चाचा के साथ मारपीट कर रहा है। जब वो अपनी मौसी के घर पहुंचा तो देखा कि विकास उसकी मौसी की पिटाई कर रहा थ। विकास की पत्नी ज्योति घर से विकास के कहन पर पिस्तौल लेकर पहुंच गई। सोनू ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वो बीच बचाव करने लगा तो विकास ने ज्योति से पिस्तौल लेकर उसकी कनपटी पर लगाकर जान से मारने की कोशिश की। 
सोनू ने आरोप लगाते हुए शिकायत में बताया कि विकास की पत्नी ज्योति भी उसके और उसकी मौसी के साथ मारपीट करने लगी। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर ईक्टठा हो गए तो विकास ने धमकी देते हुए कहा कि आज तो बच गए हो। दौबारा जब मौका लगेगा तो जान से मार दूंगा। 
 आजाद नगर पुलिस थाने में सोनू की शिकायत पर मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपित विकास और उसकी पत्नी ज्योति पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Leave a Comment