Haryana News Hisar: Deputy CM Dushyant Chautala gave gifts to many villages of Hisar district; BJP JJP government started a new tradition
हरियाणा सरकार ने लोगों को दफ्तरों के चक्कर कटवाने वाली परंपरा को खत्म कर घर बैठे योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाने नई परंपरा शुरू की : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
हरियाणा न्यूज हिसार, 07 फरवरी: सुनील कोहाड़।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल ले जाने तथा वापस घर छोड़ने के लिए वाहन पॉलिसी शुरू की गई है। इस योजना के तहत विद्यालय विद्यार्थियों के लिए निजी वाहन भी किराए पर ले सकते हैं। वर्तमान राज्य सरकार ने लोगों को दफ्तरों के चक्कर कटवाने वाली परंपरा को खत्म कर घर बैठे सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ दिलवाने की नई परंपरा शुरू करने का काम किया है।
यह बात उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को उकलाना व बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव बधावड़, ढ़ाणी प्रेम नगर, भैरी अकबरपुर, बालक, जुगलान तथा सुलखनी में आयोजित जनसभाओं में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर श्रम मंत्री अनूप धानक तथा बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा गांवों में पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री ने गांव बधावड़ में व्यायामशाला बनवाने, जलघर को अपग्रेड करवाने तथा 75 लाख रुपए की लागत से कम्युनिटी सेंटर भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने गांव के राजकीय विद्यालय का नाम शहीद ओमप्रकाश के नाम पर रखने की भी घोषणा की।
गांव ढाणी प्रेम नगर में पर्याप्त जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त वॉटर टैंक बनवाने तथा एक डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शिक्षा के सत्र को ऊंचा उठाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने गांव के पशु अस्पताल में पशु चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर रखी गई मांग को पूरा करते हुए कहा कि वीएलडीए डॉक्टरों की भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है जल्द ही प्रदेश के अस्पतालों में नवनियुक्त डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।
गांव भैरी अकबरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने, फिरनी बनाने के साथ-साथ पीने के पानी के लिए अधिकारियों को तुरंत एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव बालक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा कि गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत की आईटीआई, व्यायामशाला तथा पानी टैंक बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जमीन उपलब्ध करवाकर प्रस्ताव भिजवाए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव में 80 लाख रुपये की लागत से बनी फिरनी का उद्घाटन तथा 65 लाख रूपये से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास भी किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग तथा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं लागू की है यही नहीं पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित की है। किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में सरकार द्वारा अनेक सराहनीय कार्य किए हैं, 14 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है, वहीं डेढ दर्जन से अधिक की संख्या में फल एवं सब्जियां को भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है। पहले किसानों को अनाज मंडियों में फसल बेचने के लिए कई कई दिनों तक रहना पड़ता था लेकिन आज न केवल तुरंत फसलों की खरीद हो रही है बल्कि फसल बिक्री के पैसे भी सीधे किसानों के बैंक खातों में डाले जा रहे हैं।
इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित बुरा, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, हरियाणा खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र लितानी, डॉ अनंत राम बरवाला, पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा की पुत्री चित्रा देवी, सरपंच सज्जन कुमार, हरि सिंह, लेखराम, रामचंद्र, राजेंद्र, महावीर सिंह, हरियाणा योग आयोग के सदस्य नरेश पुनिया, सुरेंद्र सिहाग, संपत सिंह, मनीष गोदारा, रामपुर गुराना सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Haryana politics News: बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.