Haryana latest News Today: हिसार जिले की विवाहिता कैथल से लापता, डेढ़ महीने पहले ही हुई थी शादी

Haryana latest News Today: Married woman from Hisar district missing from Kaithal.

Screenshot_2023_0821_182543 Haryana latest News Today: हिसार जिले की विवाहिता कैथल से लापता, डेढ़ महीने पहले ही हुई थी शादी
प्रतिकात्मक फोटो।

हरियाणा न्यूज टूडे/ कैथल की ताजा खबर : हिसार जिले की एक नवविवाहिता करीब 20 दिन पहले अपने मायके कैथल जिले के गांव में गई थी‌ कि बीती रात अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी विवाहिता का कोई पता नहीं चला तो उसके पिता ने इसकी शिकायत तितरम थाना पुलिस में दी।

तितरम थाना पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्र के गांव के व्यक्ति ने बताया वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। उसके केवल तीन बेटे ही हैं और एक बेटी उसने अपने भाई से गोद हुई है। उसके बेटे की आयु 20 वर्ष है और उसकी करीब डेढ़ महीने पहले ही उसने हिसार जिले के गांव में शादी की थी। शादी का कार्य बड़ी धूमधाम से निपट गया और उसकी बेटी भी ससुराल में खुश थी। 

व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि करीब 20 दिनों से उसकी बेटी अपने मायके आई हुई थी और सब कुछ ठीक चल रहा था कि बीती रात भी ना बताएं वह घर से कहीं पर चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी बेटी की तलाश शुरू कर दी है। 

इस संबंध में तितरम थाना के जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी ब्याही हुई बेटी घर से लापता हो गई है पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर विवाहिता की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment