Site icon Daily Haryana News – Daily Haryana ताजा समाचार

सुशांत अंसल सिटी में महिला ने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर की पति की हत्या

Fb img 1696043126610.jpg

Haryana Kurukshetra Pipli Ansal City Sandeep Murder case update

पति की हत्या के बाद शव फंदे पर लटकाया, करनाल का रहने वाला था मृतक

 

Daily Haryana News : कुरुक्षेत्र के पिपली में अवैध संबंध के चलते दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी व उसके दो साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उन्होंने शव को पंखे से लटका दिया, ताकि देखने वाले इसे सुसाइड समझे।  वारदात के बाद महिला अपने बेटे व बेटी को प्रेमी के घर छोड़कर मौके फरार हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी करवा कर सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया, ताकि मृतक की मौत की असली वजह सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

मृतक के पिता नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि संदीप (32) ट्रक ड्राइवर था। उसने करीब दस साल पहले तरावड़ी निवासी कविता से प्रेम विवाह किया था। फिलहाल वह पत्नी, छह वर्षीय बेटे हिमांशु व तीन वर्षीय बेटी पूर्वी के साथ अंसल में किराये पर रहता था। संदीप के दोस्त दीपक कुमार का अक्सर उसके घर पर आना जाना लगा रहता था। इस कारण कविता और दीपक के बीच अवैध संबंध बन गए। एक अप्रैल को कविता व प्रेमी दीपक कुमार व उसके तीनों ने गला दबाकर संदीप की हत्या कर दी है और उसके शव को पंखे पर लटका दिया, ताकि सबको लगे कि संदीप ने आत्महत्या की है। बुधवार सुबह दीपक के पिता सोनू व उसकी बहन ने उन्हें बताया कि संदीप ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

10 साल पहले किया था प्रेम

यहविवाह: संदीप ने 10 पहले साल पहले तरावड़ी निवासी कविता के साथ प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद से दोनों सुशांत अंसल सिटी में रह रहे थे। संदीप की दीपक के साथ दोस्ती हो गई थी, इसलिए उसका संदीप के घर आना-जाना लगा रहता था। कुछ समय पहले दीपक ने संदीप की गैर-मौजूदगी में अपना सामान भी उसके घर पर रख लिया था। कविता संदीप के घर से जाते ही दीपक को बुला लेती थी। बार-बार संदीप को फोन करके उसकी लोकेशन पूछती थी ताकि संदीप के आने से पहले दीपक को वापस भेज दे।

पुलिस ने करनाल जिले के निवासी मृतक के पिता नरेश कुमार की शिकायत पर मृतक की पत्नी कविता, पिपली के चिट्टा मंदिर निवासी दीपक व एक अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version