Haryana Gurugram sector 40 Accident
Haryana News Today: गुरुग्राम के सेक्टर-40 थाना क्षेत्र के कन्हई गांव में शराब ठेके के सामने खाली पड़ी जमीन पर कैंटर के नीचे सो रहे एक व्यक्ति पर कैंटर का टायर चढ़ने से उसकी मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। ठेके के पास खड़े लोगों ने कैंटर चालक को पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया। फिलहाल अभी मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
नोएडा निवासी शंशाक शेखर ने सेक्टर-40 थाने में आरोपित कैंटर चालक के विरुद्ध लापरवाही में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह और उनके कुछ दोस्त कन्हई गांव में शराब ठेके के पास खड़े थे। हंसी-मजाक चल रहा था। इसी दौरान सामने खाली पड़ी जमीन पर कैंटर चालक ने अचानक अपना कैंटर आगे चला दिया। इससे उसके नीचे सो रहे एक व्यक्ति पर कैंटर का पहिया चढ़ गया। चीख-पुकार पर सभी लोग वहां पहुंचे। लोगों ने कैंटर चालक को पकड़ लिया।
इसके साथ ही घायल को फोर्टिस अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी पहचान नहीं हो पाई। थाना पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। इस मामले में पकड़े गए आरोपित कैंटर चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच के सुनील कुमार के रूप में की गई है। शंशाक ने बताया कि बीते दिनों उनका एक दोस्त बीमार हो गया था। वह फोर्टिस में ही भर्ती है। दोस्त को देखने के लिए ही वह बुधवार को गुरुग्राम आए थे। फिलहाल पुलिस ने कैंटर चालक के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के विरुद्ध नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.