Screenshot 2025 0207 075916

Gurugram Murder : बंद पड़ी बिल्डिंग में युवक की हत्या, रुई के नीचे पड़ा मिला शव

1
0 minutes, 5 seconds Read

Haryana Gurugram Murder case in DLF face a block

डीएलएफ फेस एक के ए ब्लाक में शाम को शव मिला

 

Haryana News Today : गुरुग्राम के डीएलएफ फेस एक के ए ब्लाक स्थित एक बंद पड़ी आफिस विल्डिंग के प्रथम तल पर 25 वर्षीय युवक का शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ है। शव को रुई और चुन्नी से छिपाया गया था। उसके हाथ-पैर बांधे गए थे। खून भी बिखरा पड़ा था। पुलिस को आशंका है कि किसी ने हत्या कर यहां शव छिपा दिया। हत्या करीव 15 दिन पहले की गई है। डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। अभी मरने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।

डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम साढ़े छह बजे इस बिल्डिंग में पहले चल रही एक कंपनी के एडमिन ने उन्हें विल्डिंग के अंदर शव पड़ा होने की जानकारी दी थी। इसके बाद थाना पुलिस, एफएसएल और सीन आफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान देखा गया कि विल्डिंग के प्रथम तल पर 25 वर्षीय युवक की सड़ी-गली अवस्था में लाश पड़ी थी। शरीर पर चोटों के निशान थे। उसकी हत्या करीब 15 दिन पहले किए जाने की आशंका जताई गई। शव के पास से कोई भी ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान की जा सके। सड़ी-गली अवस्था में होने के कारण उसका चेहरा भी ठीक तरह से नहीं दिख रहा था। शव को पोस्टमार्टम के बाद भेजकर पुलिस ने आसपास के लोगों से भी इसके बारे में पूछताछ की। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर डाग स्क्वायड ने भी निरीक्षण किया।

डेढ़ महीने पहले तक चल रही थी कंपनी: शीतला कालोनी निवासी सुभाष नेगी ने थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि इस बिल्डिंग में पहले सोलीस रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी संचालित हो रही थी। इस कंपनी में वह एडमिन एग्जीक्यूटिव के पद पर पांच साल से काम कर रहे थे। 20 दिसंबर 2024 को उनकी कंपनी ने इस बिल्डिंग से दूसरी जगह सेक्टर-44 में आफिस बदल दिया। सारा सामान उसी समय शिफ्ट हो गया था। यहां ताला लगा हुआ था। थोड़ा सामान बचा था, उसे लेने के लिए वह और उनकी कंपनी के इंजीनियर मिथलेश कुमार बुधवार शाम को बिल्डिंग में आए थे। मेन गेट पर लाक लगा हुआ था। प्रथम तल और द्वितीय तल पर लगे ताले टूटे हुए थे। प्रथम तल से काफी बदबू आ रही थी। जब देखा गया तो बीच वाले कमरे में चुन्नी और रुई के नीचे एक युवक का शव पड़ा था। इस परउन्होंने पुलिस को सूचना दी।

नशे या चोरी के लिए बिल्डिंग में घुसने व मारपीट में हत्या की आशंका : जिस तरह से प्रथम तल व द्वितीय तल पर लगे ताले टूटे हुए पाए गए, उससे पुलिस को अंदेशा है कि युवक व उसके अन्य साथी चोरी या नशा करने की नीयत से बिल्डिंग के अंदर घुसे होंगे। यहां किसी बात पर मारपीट के बाद युवक की हत्या की गई होगी। इसके बाद उसके शव को यहीं छिपाकर फरार होने की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की 15 दिन पुरानी फुटेज देखी जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading