Photo 1743505387208.png

हरियाणा में होटल मालिक 3 लोगों को मारी गोली, जाने वजह

Haryana Gurugram Hotel owner shot 3 people

घर से भाग कर लड़का लड़की पहुंचे होटल, परिजनों ने किया हंगामा

Haryana News : हरियाणा के गुरुग्राम में एक होटल मालिक ने होटल में हो रहे हंगाम में को देखकर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घर से भाकर लड़का लड़की होटल में रूम किराए पर लेकर रह रहे थे और इसकी भनक उनके परिजनों को लग गई और वह होटल में पहुंचकर बातचीत कर रहे थे तो होटल मालिक ने गुस्से में आकर गोली चला दी।

मिली जानकारी के मुताबिक लड़का लड़की घर से भाग कर गुरुग्राम के एक होटल में रुके हुए थे। जब इस बात का पता उनके परिजनों को लगा तो परिजन होटल पहुंच गए। इस बात को लेकर जब परिजनों ने वहां पर हंगामा किया तो होटल मालिक गुस्से में हो गया। होटल मालिक ने तुरंत ही अपनी पिस्तौल निकाली और वहां पर हंगामा कर रहे लोगों पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी जिसके कारण वह घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई ‌। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई करने के लिए परिजनों के बयान का इंतजार कर रही है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उस समय बढ़ गई जब होटल में ठहरे कपल के परिजन पहुंच गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। होटल मालिक रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है।


Discover more from Daily Haryana News - Daily Haryana ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Daily Haryana News - Daily Haryana ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading