हरियाणा की युवती का जयपुर में मर्डर केस: युवती के हत्यारों को लेकर करनाल पहुंची जयपुर पुलिस
Haryana girl murder case in Jaipur: and Jaipur police reached Karnal with the girl killers
युवती के हत्यारोपितों को लेकर करनाल पहुंची जयपुर पुलिस
Haryana News Today : हरियाणा की युवती की राजस्थान के जयपुर में हुई हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस युवती के हत्यारों को लेकर करनाल के कर्ण लेक पहुंची। पुलिस के साथ युवती के हत्यारोपित उसके दोस्त भी थे, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने नहर के पास से युवती का मोबाइल फोन बरामद किया है। मोबाइल फोन बरामद करने के बाद जयपुर पुलिस आरोपितों को लेकर वापस लौट गई।
राजस्थान के जयपुर जिले की चोमू थाना पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर को थाना क्षेत्र से एक युवती का शव बरामद हुआ था। युवती के चेहरे पर राधे-राधे लिखा था, जिसके बाद पुलिस ने खाटू श्याम में सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो युवती के साथ एक अन्य युवती और एक युवक दिखा। मामले की छानबीन की तो आरोपित युवती और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने मृतक युवती का मोबाइल कर्ण लेक के पास फेंका था। मोबाइल बरामद करने के लिए उन्हें शनिवार को करनाल लाया गया और मोबाइल बरामद कर लिया गया। पुलिस दोनों आरोपितों को लेकर वापस जयपुर चली गई।
वहीं, एसपी के पीआरओ ने बताया कि जयपुर पुलिस ने करनाल में अपनी आमद और रवानगी दर्ज नहीं कराई है। करनाल पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
रुपयों के लेनदेन को लेकर दोस्तों ने की थी हत्या
करनाल के सुभाष गेट निवासी 20 वर्षीय शशि के भाई ने बताया कि बहन की दोस्ती कुरुक्षेत्र निवासी एक युवती से थी। वह कुरुक्षेत्र निवासी अपनी सहेली के साथ खाटू श्याम जाने की बात कहकर घर से निकली थी। 12 अक्टूबर को उसका शव जयपुर में मिला। इसके बाद पुलिस ने खोजबीन करके उसके कुरुक्षेत्र निवासी एक युवती और एक युवक दोस्त को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में रुपयों के लेनदेन को लेकर हत्या करने की बात सामने आई है। आरोप है कि उसकी बहन का गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने में गंभीरता से जुटी है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment