Haryana Entrance festival : Admission process begins in government schools Haryana
– डीसी अभिषेक मीणा ने कहा- हरियाणा सरकार दे रही है राजकीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल
हरियाणा सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों को बेहतरीन शैक्षणिक माहौल देने के लिए कृत संकल्प है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में राजकीय विद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर फोकस किया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि राजकीय विद्यालय अब अभिभावकों के लिए उनके बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आकर्षित कर रहे हैं। राजकीय विद्यालयों में प्रवेश उत्सव ( Haryana Entrance festival ) के साथ बच्चों को जोड़ने में सरकार अपनी भागीदारी निभा रही है।
हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के लिए राजकीय विद्यालय में 30 अप्रैल तक चलेगा प्रवेश उत्सव
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार जिला के सभी सरकारी स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए “प्रवेश उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। डीसी ने बताया कि जिला के राजकीय विद्यालयों में प्रवेश उत्सव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और बच्चों व अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से निमंत्रण भी दिए जा रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया ने बताया कि डीसी अभिषेक मीणा के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुपालन में पूर्व प्राथमिक से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना का कार्य पूरी सक्रियता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनईपी-2020 में 2030 तक 100 प्रतिशत नामांकन और उच्चतर शिक्षा में नामांकन दर को 28 फीसदी से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Funny Drama | Funny Natak | Stage Skit by Farewell Drama | Farewell Party | Navyug School #Kps
उन्होंने बताया कि “प्रवेश उत्सव” के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूल में 1 अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। ‘प्रवेश उत्सव’ के माध्यम से हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने और ड्रॉपआउट दर को शून्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी स्कूल मुखियाओं और शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें।
Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments