Haryana Education News: Digital libraries will be built in all the villages of Haryana, about 1500 have been established.
डिजिटल लाइब्रेरी। ( फाइल फोटो) |
हरियाणा हिसार न्यूज, 08 फरवरी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जनसभा को संबोधित करते हुए। |
उपमुख्यमंत्री गांव सुलखनी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण आंचल में शहरों की तरफ पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य को लेकर राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दूर-दराज शहरों में नहीं जाना पड़े इसके लिए हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करवाई जा रही है। अब तक लगभग 1500 डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित हो चुकी है। इनमें अध्ययन कर अनेक युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण करके नौकरियां प्राप्त की है। सरकार के इस कदम से युवाओं में एक नए उत्साह का संचार हुआ है और उनमें वर्तमान राज्य सरकार के प्रति विश्वास और प्रगाढ़ हुआ है।
सेम ग्रस्त भूमि को बनाया जा रहा उपजाऊ
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में बड़ी मात्रा में भूमि सेम ग्रस्त हो चुकी है। इससे उपजाऊ बनाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्य के लिए लगभग 1500 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सोलर पंप सेट इत्यादि संसाधन स्थापित करवाकर भूमि की सेम को खत्म करने का काम किया जा रहा है। हजारों एकड़ भूमि को इस समस्या से मुक्त करवा जा चुका है। हिसार जिले में लगभग 80- 82 स्थलों को चिन्हित कर वहां सोलर पंप सेट इत्यादि संसाधन स्थापित करवाए जा चुके हैं ताकि भूमि की सेम को खत्म करके इसे उपजाऊ जमीन बन जा सके। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर सुलखनी गांव के 500 -600 एकड़ सेम ग्रस्त भूमि को ठीक करवाने का आश्वासन देते हुए सोलर पंप सेट इत्यादि संसाधन स्थापित करने की बात कही।
नल से घर-घर जल पहुंचने वाला हरियाणा प्रांत देश के शीर्ष राज्यों में शामिल :
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नल से घर-घर जल पहुंचाने के मामले में हरियाणा प्रदेश देश के शीर्ष राज्यों में शामिल हो चुका है। उपमुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सुलखनी गांव में नहरी आधारित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्थाई व्यवस्था करवाई जाएगी तथा अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रम मंत्री अनूप धानक, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, हरियाणा खादी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र लितानी, हरियाणा योग आयोग के सदस्य नरेश पुनिया, जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित बुरा, जजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शीला भयान, सतीश बेनीवाल, शमशेर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Meham News: महम चौबीसी के गांव में सिंचाई करने गए भाइयों पर हथियारों से हमला
Hansi News: हांसी के नजदीकी गांव में युवक ने लगाया फांसी का फंदा, पत्नी गई थी मायके
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.