Haryana Crime News Today: Cheating by luring people with huge profits, two people including the main kingpin of interstate gang arrested
हरियाणा न्यूज टूडे, सिरसा की ताजा खबर: सिरसा जिला पुलिस ने विजन मार्केट के नाम से चिटफंड कंपनी बनाकर मोटे मुनाफे का झांसा देकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी की पहचान सुभाष पुत्र हंसराज निवासी गुडिय़ाखेड़ा जिला सिरसा तथा दूसरे आरोपी की पहचान लाभ सिंह उर्फ लवली पुत्र भाल सिंह निवासी समाना पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में पतली डाबर निवासी लखबीर सिंह पुत्र जगतार सिंह की शिकायत पर बीती 1 जनवरी 2024 को शहर के सिविल लाइन थाना में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने मिलकर साजिश के तहत लोगों से ठगी करने के उद्देश्य से विजन मार्केट के नाम से चिटफंड कंपनी का गठन कर तथा शहर में कार्यालय स्थापित कर वर्ष 2021 व 2022 की अवधि के दौरान हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तथा यूपी के करीब 1500 लोगों से अब तक करीब 24 /25 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी सुभाष को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि दूसरे आरोपी लाभ सिंह को भी अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से इस ठग गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा लोगों से की गई ठगी की राशि भी बरामद की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है, कि आरोपी लोगों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर कंपनी में पैसा लगवाने को कहते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच जारी है, और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.