Haryana Crime News: Drug smuggler with opium worth lakhs of rupees arrested
करीब दो लाख रूपए की 1 किलो 100 ग्राम अफीम सहित अफीम तस्कर काबू
पुलिस हिरासत में अफीम तस्कर। |
हरियाणा न्यूज सिरसा: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की स्पैशल स्टाफ पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर एक व्यक्ति को करीब दो लाख रुपए की 1 किलो 100 ग्राम अफीम सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
विस्तार से जानकारी देते हुए जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान प्रहलाद सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी गांव पोहडका जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि स्पेशल स्टाफ की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान ऐलनाबाद थाना क्षेत्र के गांव पोहडका में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को एक युवक आते दिखाई दिया।
स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम के प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वापस मुड़कर कर भागने का प्रयास किया तो शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 1 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जाचं शुरु की गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – सुनील कोहाड़ पत्रकार, 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
सोमवार शाम की बड़ी खबर: दिल्ली हिसार हाइवे पर दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में मां बेटे सहित तीन की मौत|
Haryana Politics News: कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा के बड़े नेता को दिया जोर का झटका धीरे से
स्कूल में शराब की अवैध फैक्ट्री
राम-रहीम के डेरे के पास दो कारों में टक्कर
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.