Haryana Crime News: Girlfriend turns out to be the killer of the young man; This is how blind murder was revealed, shocking revelation during police remand
हरियाणा न्यूज सिरसा : सिरसा, 9 फरवरी: गाव शाहपुर बेगू में मंगलवार को क्षत-विक्षत अवस्था में मिले युवक के शव मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस जांच में मामला प्रेमप्रसंग का होना सामने आया है, जिसमें आरोपी महिला है। जिसने उक्त नृशंस हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी महिला फतेहाबाद की रहने वाली है, जिसके पति की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद की रहने वाली विधवा महिला कृष्णा के मजदूर पति की लकवे के कारण सात साल पहले मृत्यु हो गई थी, जिससे उसकी दो संताने हैं। आरोपिता की लड़की शादीशुदा है, जबकि उसका लड़का अविवाहित है। जो ट्रक ड्राइवर का कार्य करता है। गांव शाहपुर बेगू में आरोपिता की बहन रहती है, जिससे मिलने वह अक्सर आया करती थी। यहीं उसकी गांव निवासी गोबिंद सिंह के साथ मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों मिलने लगे तथा उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। दोनों के बीच पिछले तीन सालों से अवैध संबंध चल रहे थे। अभी दो माह पूर्व कृष्णा के बेटे को इन दोनों के प्रसंग का पता चल गया जिसके बाद महिला ने गोबिंद को रिश्ता खत्म करने के लिए कहा। इसके बावजूद गोबिंद महिला को फोन व मिलने के बहाने संपर्क करता रहा। इसी से परेशान होकर आरोपिता ने युवक की हत्या करने की योजना बनाई।
अकेले दिया वारदात को अंजामः
सोमवार रात को आरोपिता फतेहाबाद से 10 बजे युवक गोबिंद सिंह को मिलने के लिए सिरसा आई। यहां बस स्टैंड पर पहले से ही मौजूद गोबिंद सिंह उसे आटोरिक्शा से अपने गांव शाहपुर बेगू लेकर आया। उस समय गोबिंद सिंह घर पर अकेला था, जबकि उसका पिता बलविंद्र सिंह खेतों में पानी लगाने चला गया था। युवक शराब पीने का आदी था, जिसके लिए वह शराब लेकर आया तो कृष्णा ने उसे खुद अपने हाथों से शराब पिलाई। जब गोबिंद सिंह पूरी तरह शराब के नशे में धुत्त हो गया तब कृष्णा ने अपने साथ लाए धारदार कापे से उस पर वार करना शुरू कर दिए। गोबिंद सिंह नींद में था। आरोपिता के वार करने से वह उठ गया और चारपाई से नीचे गिर गया। । आरोपिता उसके मरने तक धारदार हथियार से सिर, मुंह, बाजू सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर वार करती रही। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपिता लगभग दो बजे गांव से पैदल चल कर बस स्टेंड तक आई और बस के जरिए फतेहाबाद अपने हंस कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची।
लोकेशन के माध्यम से पुलिस ने किया ट्रेस
पुलिस टीम को पूछताछ के दौरान महिला के साथ युवक के संबंध होने का पता चला, जिसके बाद टीम ने आरोपिता के मोबाइल नंबर की लोकेशन निकलवाई। इसी लोकेशन के आधार पर पुलिस को उसके शाहपुर बेगू में होने तथा हत्या करने का संदेह हुआ जिसके बाद पूछताछ में आरोपिता ने सारी बात कबूल कर ली। घटना के बाद आरोपिता युवक के दोनों मोबाइल भी अपने साथ ले आई और उन्हें घर लाकर आग के हवाले कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि गांव शाहपुर बेगू में हुई हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में फतेहाबाद निवासी कृष्णा नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की ओर से सीआईए और सदर थाना पुलिस की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस अब महिला को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेंगी और हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार बरामद करेगी।
सुरजीत सहारण पुलिस प्रवक्ता ।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार में बड़ा हादसा : शादी समारोह से आते समय देर रात गाड़ी पेड़ से टकराई ; तीन की मौत, तीन घायल, जींद, रेवाड़ी, हिसार, फतेहाबाद के रहने वाले थे सभी
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.