Haryana Crime News: गोहाना के बाद हरियाणा के दूसरे प्रसिद्ध हलवाई सीताराम की दुकान पर फायरिंग; बदमाशों ने हलवाई से मांगी एक करोड़ रुपए की फिरौती
Haryana Crime News: After Gohana, firing at the shop of Sitaram, second famous confectioner of Haryana.
हरियाणा के व्यापारियों में बदमाशों की दहशत, विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
प्रतिकात्मक फोटो |
हरियाणा न्यूज रोहतक : सांपला के प्रसिद्ध हलवाई सीताराम की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर एक करोड़ रुपए की डिमांड की है। बकायदा बदमाशों ने फायरिंग के बाद दुकान पर एक चिट्टी फैकी, जिसमें लिखा है कि एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो। चिट्टी पर अमन भैंसवाल भाऊ गैंग लिखा हुआ है। पुलिस ने चिट्ठी को अपने कब्जे में ले लिया है। पूरी वारदात दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि स्कारिपयों सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है और उन्होंने दो राउड गोलियां चलाई है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि भाऊ गैंग के सदस्यों ने हाल ही में गोहाना स्थित मातूराम हलवाई के यहां इसी तरह वारदात को अंजाम दिया था और दो करोड़ की डिमांड की थी। हालांकि इस मामले में सोनीपत पुलिस ने पांच बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा किया था। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब छह बजे सांपला स्थित मंडी रोड पर सीताराम हलवाई की दुकान खुली तो इसी दौरान स्कारिपयों सवार बदमाश वहां पहुंचे और गाड़ी का शीशा उतारकर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने दो राऊड गोली चलाई और इसके बाद पत्थर में लपेट कर एक चिटूटी दुकान पर फैक दी और मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर दुकान पर काम कर रहे कर्मचारियों में हडकंप मच गया। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो बदमाश फायरिंग करते हुए नजर आए।
दुकान मालिक सुनील ने पुलिस को बताया कि बदमाश एक चिट्टी पर फैंक कर गए है, जिसमें एक करोड़ की डिमांड की गई है। जब पुलिस ने चिट्टी को पढ़ा तो उसमें अमन भैंसवाल भाऊ गैंग लिखा हुआ था। पुलिस ने चिट्टी को अपने कब्जे में लेकर दुकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और दुकानदार से इस बारे में पता किया। मंडी में फायरिंग की घटना से दुकानदारों में भय का माहौल है।
वारदात से पहले की गई थी रेंकी
सांपला के सीताराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग के मामले में जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो सामने आया कि बदमाशों ने वारदात से पहले रेंकी की थी। सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की गाड़ी तीन बार दुकान के आगे से गुजरती हुई दिखाई दे रही है। जब तक दुकान नहीं खुली थी और दुकान खुलने के कुछ समय बाद ही बदमाश मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर भी दिया था वारदात अंजाम
भाऊ गैंग के नाम पर बदमाशों ने हाल ही में गोहाना स्थित मातूराम हलवाई के यहां भी इस तरह वारदात को अंजाम दिया था और दो करोड़ की डिमांड की थी। पुलिस ने इस मामले में मुठभेड के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य दो आरोपियों को भी काबू किया था। इस दौरान भाऊ गैंग की तरफ से पुलिस को भी चेताया था कि उनके पास साथियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके साथ ऐसा वैसा कुछ नहीं किया जाए।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment