Haryana College UG Admission 2nd Merit List 2024 schedule change
हरियाणा न्यूज : Haryana College UG admission important date से संबंधित शेड्यूल में एक बार फिर से बदलाव किया है। अब दूसरी मेरिट लिस्ट 11 जुलाई को जारी की जाएगी। यह प्रोवीजनल मेरिटल लिस्ट होगी। इसके बाद 12 जुलाई को फाइनल मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा। इस बारे में उच्चतर शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर फीस जमा 15 जुलाई तक होगी।
पहली मेरिट लिस्ट जारी
Haryana college UG admission first merit list जारी की जा चुकी है, जिसके बाद फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित थी। यानी जिन विद्यार्थियों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में आया था उन्हें 10 जुलाई तक फीस जमा करवाकर अपना दाखिला सुनिश्चित करना था। जिन विद्यार्थियों ने फीस नहीं भरी उनका नाम इस लिस्ट से हट जाएगा और अब उन्हें ओपन काउंसलिंग में भाग लेना होगा।
12 से 15 तक होगी फीस जमा
Haryana UG admission 2024-25 second merit list जारी होने के बाद विद्यार्थियों को 6 फीस जमा करवाने के लिए 5 दिन समय दिया गया है। यानी 15 जुलाई फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख है। इससे पहले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच भी होगी। जो दस्तावेज छात्रों ने ऑनलाइन अपलोड किए हैं अब उन्हें वह कॉलेज में दाखिला लेते समय वेरीफिकेशन कमेटी को भी दिखाने होंगी। इससे पहले उनका दाखिला प्रोवजनल रहेगा। सभी दस्तावेज पूरे करने पर सुनिश्चित होगा।
24 तक लगेगी 100 रुपये लेट फीस
18 जुलाई से 24 जुलाई तक Haryana UG admission open counselling शेष बची हुई सीटों पर होगी। जहां 100 रूपये लेट फीस लगेगी। इसके बाद 25 जुलाई से 30 जुलाई तक रोजाना 100 रूपये लेट फीस के साथ ओपन काउंसलिंग जारी रहेगी।
17 से शुरू होगी ओपन काउंसलिंग
ओपन काउंसलिंग 17 जुलाई से शुरू होगी। इसमें वह विद्यार्थी भाग लेंगे जिनका नाम पहली और दूसरी लिस्ट में था लेकिन उन्होंने वहां दाखिला नहीं लिया। वहीं 17 जुलाई को ही रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा से पोर्टल खुलेगा। यहां ऐसे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे जिन विद्यार्थियों ने अब तक दाखिला लेने के लिए किसी कारण वश आवेदन नहीं किया था। आवेदन करने के बाद वह भी दाखिला प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। 30 जुलाई तक नए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुला रहेगा। इस बारे में महाविद्यालयों को पत्र भेजकर सूचित किया जा चुका है। यहां ये भी बता दें कि इससे पहले 16 जुलाई को ओपन काउंसलिंग होनी थी।
हरियाणा आज की ताजा खबरें : –
चरखी दादरी में किशोर की हत्या, जेल से बाहर आते ही मर्डर ,
नारनौंद में बोरी में मिला महिला का शव, हत्या कर नहर में फेंकने का शक,
Gannaur News : युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका, हाथ-पैर बंधे मिले, नहीं हुई मृतक की पहचान,
Jind News in Hindi: मौत के साये में जिंदगी; मकानों की छत से गुजर रही मौत,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.