Haryana Chief Minister honored progressive farmers
रेवाड़ी जिले के चार किसानों को प्रदेश स्तरीय व दो किसानों को मिले जिला स्तरीय पुरस्कार
AH News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल के घरौंडा कस्बा में संपन्न हुए 11 वें मेगा सब्जी एक्सपो-2025 में रेवाड़ी जिला के चार प्रगतिशील किसानों को स्टेट अवार्ड तथा दो किसानों को डिस्ट्रिक्ट लेवल अवार्ड देकर सम्मानित किया है। इन किसानों को सम्मान मिलने से जिला के अन्य किसानों को भी परंपरा से हट कर कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी।
जिला बागवानी अधिकारी मंदीप यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 से 23 मार्च तक घरौंडा में आयोजित हुए 11वें मेगा सब्जी एक्सपो-2025 में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया था। जिनमें रेवाड़ी जिला के भी 6 किसान शामिल थे। कुल दिए गए 11 राज्य स्तरीय पुरस्कारों में से चार पुरस्कार रेवाड़ी जिला को दिए गए। जिनमें धारूहेड़ा के संजय यादव को प्राकृतिक खेती का प्रथम पुरस्कार, गांव आलमगीरपुर निवासी रितिक यादव को मशरूम उत्पादन का द्वितीय पुरस्कार, गांव गोपालपुर गाजी की राजबाला को मधुमक्खी पालन व शहद पैकिंग में प्रथम पुरस्कार तथा खुशी एग्रो बावल को आंवला प्रसंस्करण के लिए द्वितीय पुरस्कार दिया गया।

लक्की ड्रा से एक किसान को ईनाम मिला मिनी ट्रैक्टर
मंदीप यादव ने बताया कि डहीना खंड के गांव धवाना निवासी मामचंद को सब्जी की पैदावार के लिए जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार तथा गांवा कोलाना निवासी बिरेंद्र को सब्जी उत्पादन में जिला स्तर पर द्वितीय पुरस्कार दिया गया है। इस सब्जी मेले में लक्की ड्र्रा से निकाले गए ईनाम में रेवाड़ी जिला के गांव नंदरामपुर बास निवासी सूबे सिंह को मिनी ट्रैक्टर मिला है। बागवानी विभाग रेवाड़ी कार्यालय के उद्यान विकास अधिकारी रूप सिंह को उत्कृष्ट अधिकारी का पुरस्कार इस मेले में दिया गया।
जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि रेवाड़ी जिला में सब्जियां, फल व औषधीय पौधों की ओर किसानों का रुझान बढ़ता जा रहा है और उम्मीद है कि भविष्य में जिला के किसान इनसे भी ज्यादा कृषि पुरस्कार प्राप्त करेंगे।
- हरियाणा पंचायत उपचुनाव अधिसूचना जारी, देखें पूरा प्रोसेस
- कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू : जनता से मांगे सुझाव
- PM MODI HARYANA VISIT : हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, सौगातों की करेंगे बारिश
- हिसार का बेटा देश पर सिक्किम में शहीद, बीआरओ में थी ड्यूटी, 6 महीने की बेटी से सिर से उठा पिता का साया
Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.