Img 20250313 wa0020.jpg

बजट सत्र के दौरान सीएम सैनी का एक्शन: आरती राव बोली हरियाणा में नहीं रहेगी डॉक्टरों की कमी

0 minutes, 39 seconds Read

Haryana Budget Session Update

KPS Haryana News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन नतीजों ने यह साबित कर दिया कि हरियाणा की जनता विकास, पारदर्शिता और सुशासन के साथ है। वहीं गांव में शामलाती‌‌ व‌ देह भूमि की जांच करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में जनता ने बड़े बहुमत के साथ प्रदेश के नॉनस्टॉप विकास के लिए शहरों को तीसरा इंजन दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नए चुने हुए नेतृत्व में शहरों की सरकारें जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य और जन सेवा को और अधिक गति प्रदान करेंगी।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में अगर कहीं भी किसी भी गांव की शामलात देह भूमि वक्फ बोर्ड के नाम की गई है तो इसकी पूरी जांच करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि रोहतक – गोहाना मार्ग पर स्थित पीर बोधी मामले में जाँच के लिए रोहतक मंडलायुक्त के तत्वावधान में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। करनाल मंडलायुक्त और जिला उपायुक्त रोहतक इस कमेटी के सदस्य होंगे। यह कमेटी पीर बोधी मुद्दे से संबंधित सारे तथ्य और रिकॉर्ड की जांच करेगी।

 

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अवैध रूप से विदेश भेजने वाले अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक, 2025 तैयार किया है और अनेक मामले दर्ज करके अवैध रूप से काम करने वाले कई एजेंटों को गिरफ्तार भी किया गया है।

 

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जब प्रदेश में हर जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो जाएंगे तो एमबीबीएस में दाखिले की सीटें भी बढ़कर 3600 हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य के बजट में भी उल्लेखनीय वृद्धि की है। वर्ष 2014 में जहां प्रदेश में 2800 करोड़ रुपए का स्वास्थ्य का बजट था, वहीं भाजपा सरकार ने वर्ष 2024 – 25 का बजट 10 हजार करोड़ तक बढ़ा दिया। इस बार भी स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी की जाएगी।

 

BREAKING NEWS HARYANA

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र
राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रस्ताव
अभिभाषण चर्चा में 45 सदस्यों ने भाग लिया – स्पीकर
राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री का जवाब
हमें हरियाणा के करोड़ों लोगों का आशीर्वाद मिला – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी
आज के ही दिन साल भर पहले सेवा का मौका मिला – मुख्यमंत्री
आज का दिन मेरे लिए गौरव का दिन – मुख्यमंत्री
आज के ही दिन मुझे हरियाणा की सेवा करने का अवसर मिला – मुख्यमंत्री
आज के ही दिन मेरी सरकार ने बहुमत हासिल किया- मुख्यमंत्री
हरियाणा की जनता ने हम पर विश्वास किया – मुख्यमंत्री
हम नॉनस्टॉप कम कर रहे हैं – मुख्यमंत्री
जनता ने तीसरी बार हमें आशीर्वाद दिया – मुख्यमंत्री
सरकार बनते ही युवाओं को नौकरियां दी – मुख्यमंत्री
जनता ने कांग्रेस पर फुल स्टॉप लगाया- मुख्यमंत्री
तीसरी बार सदन में भेज कर इतिहास बनाया – मुख्यमंत्री
निकाय चुनाव की जीत ने इतिहास रच दिया – मुख्यमंत्री
हरियाणा के पूरे परिवारजनों का आभार – मुख्यमंत्री
पहले बजट सत्र का समापन 4 दिन में हो जाता था – मुख्यमंत्री
अध्यक्ष जी ने सभी को बोलने का पूरा मौका दिया- मुख्यमंत्री
आलोचना करना विपक्ष का अधिकार – मुख्यमंत्री
विपक्ष को अपना आकलन भी करना चाहिए – मुख्यमंत्री
ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए जनता का धन्यवाद – मुख्यमंत्री
1 साल में हम लगातार चुनाव के अंदर रहे – मुख्यमंत्री
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई
विपक्ष का कहना है हमने काम नहीं किया – मुख्यमंत्री
हमने पिछले चार दिनों में सब की बात सुनी – मुख्यमंत्री
मैंनें किसी की बात में दखल नहीं दिया – मुख्यमंत्री
कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण आज जीरो है – मुख्यमंत्री
हमने हरियाणा में डायलिसिस मुक्त किया – मुख्यमंत्री
हमने बिना पर्ची खर्ची के नौकरियां दी – मुख्यमंत्री
शहरी आवास योजना के तहत 30- 30 गज के प्लाट दिए –मुख्यमंत्री
क्रीमी लेयर की आयु सीमा को बढ़ाया – मुख्यमंत्री
आयकर सीमा को 6 लाख से बढ़कर 8 लाख किया – मुख्यमंत्री
विपक्ष में सुनने की क्षमता नहीं- मुख्यमंत्री
2029 में कांग्रेस सदन में बैठने लायक नहीं रहेगी – मुख्यमंत्री
किसानों को जमीन पर मालिकाना हक दिया – मुख्यमंत्री
मेरा दायित्व हर व्यक्ति की बात का जवाब देना – मुख्यमंत्री
हमने कम समय में 26000 नौकरियां देने का काम किया- मुख्यमंत्री
किसानों की फसल MSP पर खरीदने का फैसला लिया – मुख्यमंत्री
महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर देना शुरू किया – मुख्यमंत्री
13 लाख परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर मिल रहा है – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नायब सैनी की स्पीकर से अपील
ओरिएंटेशन प्रोग्राम से विधायकों को लाभ होगा – मुख्यमंत्री

बेरोजगारी के सवालों पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का जवाब

आंकड़े वाली संस्था कांग्रेस के रिचार्ज से चलती है – मुख्यमंत्री
यह प्राइवेट एजेंसी CMIE से आंकड़े इकट्ठा करते हैं –मुख्यमंत्री
इस एजेंसी में सोनिया गांधी के मुख्य सलाहकार शामिल है -मुख्यमंत्री
यह बेरोजगारी की झूठी तस्वीर पेश करते हैं – मुख्यमंत्री
10 साल बाद बिना पर्ची करती के नौकरियां दी – मुख्यमंत्री
175000 नौकरियां दी – मुख्यमंत्री
कांग्रेस के समय में नौकरियों को बेचा जाता था – मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने फिर से उसी मंशा को दोहराना चाहा- मुख्यमंत्री
10 सालों में बिना पर्ची-खर्ची के नौकरियां दी – मुख्यमंत्री
कांग्रेस नेताओं ने HKRN पर सवाल उठाये – मुख्यमंत्री
HKRN के जरिए युवाओं को ठेकेदारों से बचाया –मुख्यमंत्री
हमने युवाओं को पूरा सम्मान दिया– मुख्यमंत्री
सरकार ने अपने संकल्प को पूरा किया – मुख्यमंत्री
युवाओं को पारदर्शिता से नौकरी मिल रही है – मुख्यमंत्री
युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाया – मुख्यमंत्री
अनुबंधित कर्मचारियों को भी सुरक्षा दी – मुख्यमंत्री
HKRN में बिना भेदभाव के रोजगार मिल रहा है – मुख्यमंत्री
प्राइवेट सेक्टर में नियुक्ति में भी मदद मिलती है – मुख्यमंत्री

डंकी रूट दुखद घटना- मुख्यमंत्री
युवाओं से मुख्यमंत्री ने की अपील
एजेंटों के झाँसे में ना आए – मुख्यमंत्री
लीगल तरीके से युवाओं को विदेश भेजा जाएगा – मुख्यमंत्री
एजेंटस को रेगुलेट करने के लिए बिल आएंगे –मुख्यमंत्री

डंकी रूट पर उठाए गए सवालों पर मुख्यमंत्री का जवाब मुख्यमंत्री नायब सैनी की युवाओं से अपील
प्रदेश के युवा फर्जी एजेंटों के चक्कर में ना आए – मुख्यमंत्री
हम HKRN के तहत युवाओं को विदेश भेजेंगे – मुख्यमंत्री
ट्रैवल एजेंट को लेकर इस सदन में बिल आएगा – मुख्यमंत्री

पेपर लीक के सवालों पर मुख्यमंत्री का जवाब
कांग्रेस विधायक आरोप लगाकर चले जाते हैं – मुख्यमंत्री
पेपर लीक नहीं हुआ पेपर आउट हुआ है– मुख्यमंत्री
परीक्षा की पात्रता को बनाए रखने के लिए कदम उठाए- मुख्यमंत्री
हमने पेपर आउट को लेकर सख्त कदम उठाए हैं – मुख्यमंत्री
हमने 25 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया – मुख्यमंत्री
हमने बाहर के आठ छात्रों पर भी कार्रवाई की- मुख्यमंत्री
DSP रैंक के चार अधिकारी सस्पेंड किया – मुख्यमंत्री
हमने तुरंत सख्त कार्रवाई की- मुख्यमंत्री
नकल से हमारी सरकार का कोई समझौता नहीं है – मुख्यमंत्री
हमारी सरकार में जो भी गलत करता है वह बचता नहीं है – मुख्यमंत्री
परीक्षा में पारदर्शिता हमारी प्रतिबद्धता – मुख्यमंत्री

CET पर उठाए गए सवालों पर मुख्यमंत्री का जवाब
हमने CET की की परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है – मुख्यमंत्री
हमने परीक्षा को लेकर सुझाव लिए हैं – मुख्यमंत्री
CET का पेपर MAY महीने में होगा – मुख्यमंत्री

कानून व्यवस्था के सवालों पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का जवाब अपराध के आंकड़ों में कमी आई- मुख्यमंत्री
कानून व्यवस्था में निरंतर सुधार कर रहे हैं – मुख्यमंत्री
कांग्रेस के राज में कानून- व्यवस्था का बुरा हाल था – मुख्यमंत्री
प्रदेश की जनता को किसी से घबराने की जरूरत नहीं – मुख्यमंत्री हर नागरिक को सुरक्षा देना हमारा दायित्व – मुख्यमंत्री
साइबर क्राइम पर सरकार की नजर है मुख्यमंत्री

नशे को लेकर उठाए गए सवालों पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का जवाब
नशे पर जीरो टॉलरेंस – मुख्यमंत्री
नशे से पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है – मुख्यमंत्री
नशे के कारकबारियों का भी इलाज कर रहे हैं – मुख्यमंत्री
क्रॉस बॉर्डर नशे पर भी कार्रवाई कर रहे हैं – मुख्यमंत्री
नशे के खिलाफ राष्ट्रीय युद्ध – मुख्यमंत्री
युवाओं को नशे की लत से बाहर निकाला – मुख्यमंत्री
नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं – मुख्यमंत्री
नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं – मुख्यमंत्री
53 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की है- मुख्यमंत्री
तस्करों की संपत्तियां भी नष्ट की है– मुख्यमंत्री
मानस पोर्टल के तहत नशे पर रोक लगाई जा रही है – मुख्यमंत्री
हमने करीब 7530 युवाओं को नशे की लत से बाहर निकाला – मुख्यमंत्री

स्कूलों में टीचर्स के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नायब सैनी का जवाब
कॉलेज में लेक्चरर की भर्ती प्रक्रिया जारी – मुख्यमंत्री
अलग से मेवात का “कैडर बनाया है– मुख्यमंत्री
खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है – मुख्यमंत्री

 

होली के रंगों का मजा किरकिरा करेगी बारिश और ओलावृष्टि, तेज हवाओं का भी अलर्ट,

हरियाणा चिराग योजना 2025-26: प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा का सुनहरा मौका,

दरवाजे बंद करने से नहीं, प्रेम प्यार से एक दूसरे के साथ मनाने से आती हैं त्योहार की खुशियां – दुहन

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading