Img 20250307 wa0005.jpg

Haryana Budget : जाने कब होगा बजट पेश, हरियाणा आज के ताजा समाचार

0 minutes, 47 seconds Read

 

KPS Haryana News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र ( Haryana Budget Session 2025 Update ) 7 मार्च से आरम्भ होगा और 28 मार्च तक चलेगा। उन्होंने कहा कि CM Nayab Saini वित्तमंत्री के रूप में 17 मार्च को वित्तवर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेंगे।

img-20250307-wa00011270875870275197554-772x840 Haryana Budget : जाने कब होगा बजट पेश, हरियाणा आज के ताजा समाचार
हरियाणा आज की ताजा न्यूज

मुख्यमंत्री हरियाणा विधानसभा में आयोजित सर्वदलीय बैठक और कार्य सलाहकार समिति की बैठक के उपरांत मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्य सलाहकार समिति की बैठक में बजट सत्र के दौरान प्रस्तुत होने वाले बिलों, सत्र अवधि सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को गुरुग्राम जिला की विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार की प्रमुख परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से गुरुग्राम में सीवरेज, ड्रेनेज, स्वच्छता, जलापूर्ति, सी एंड डी वेस्ट तथा सड़क व्यवस्था की विस्तृत रिपार्ट लेने उपरान्त कहा कि जिले में विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास बेहद जरूरी है।

 

असफलता से ना डरें, असफलता ही सफलता की है कूंजी – उपराष्ट्रपति

img-20250307-wa00003500948192578608736-840x407 Haryana Budget : जाने कब होगा बजट पेश, हरियाणा आज के ताजा समाचार
Latest News Sirsa : Vice President Jagdeep Dhankhar हरकी देवी शिक्षण संस्थान तथा सिरसा में जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़े बदलाव का केंद्र है। युवा भय मुक्त हों और असफलता से न डरें, असफलता ही सफलता की कुंजी है। पहले प्रयास में अधिकांश सफल नहीं होते हैं, उनको असफल मत कहिए। असफलता का डर भ्रामक है, सोच ऊंची रखिए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करिए।

उपराष्ट्रपति सिरसा के गांव ओढ़ां में माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान तथा सिरसा में जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। उन्होंने समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीआरपीएफ प्रशिक्षु अधिकारियों से अपने कर्तव्यों में निष्पक्षता और निडरता की शपथ लेने का आग्रह किया। उन्होंने कानून की रक्षा, लोगों के अधिकारों की रक्षा और सच्चाई, ईमानदारी और समर्पण के प्रति प्रतिबद्ध रहने पर जोर दिया, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों।

गुरुग्राम में सीआरपीएफ के सीधे नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों के 55वें बैच की पासिंग आउट परेड में CM नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को राष्ट्र सेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानने के लिए प्रेरित किया। सीआरपीएफ अकादमी से आज 2 महिलाओं सहित 39 प्रशिक्षु अधिकारियों ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि सीआरपीएफ के 39 नव स्नातक अधिकारी सीआरपीएफ की गौरवशाली विरासत के अनुरूप राष्ट्र की अखंडता, एकता और संप्रभुता को बनाए रखते हुए ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा करेंगे।

 

Chief Minister Nayab Singh Saini urged CRPF trainee officers to pledge impartiality and fearlessness in their duties. He emphasized protecting the law, safeguarding people’s rights, and staying committed to truth, honesty, and dedication, no matter the circumstances.

img-20250307-wa0005643247300707559269-840x694 Haryana Budget : जाने कब होगा बजट पेश, हरियाणा आज के ताजा समाचार
Latest Gurugram News in Gazetted Officers of CRPF in Gurugram

At the passing out parade of the 55th batch of directly appointed Gazetted Officers of CRPF in Gurugram, CM Nayab Singh Saini inspired officers to view national service as their highest duty. 39 trainee officers, including 2 women, graduated from the CRPF academy today.

The Chief Minister expressed confidence that the 39 newly graduated CRPF officers will serve with honesty and devotion, upholding the integrity, unity, and sovereignty of the nation, in line with the proud legacy of the CRPF.

 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में रबी फसलों के औसत उत्पादन की सीमा में बढ़ोतरी करने पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और वे अपनी फसल का उचित लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने एक समीक्षा बैठक में विभाग के अधिकारियों को राशन तथा सरसों का तेल समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के कार्य में तेज़ी लाने के भी निर्देश दिए।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading