Haryana Breaking News Today: हिसार में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत, पुलिस थाने में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत, पुलिस ने ली पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत

0 minutes, 31 seconds Read

 Haryana Breaking News Today: Complaint against PM Modi in Hisar, complaint against PM Modi in city police station Hisar.

राजस्थान में दिए पीएम मोदी के भाषण के खिलाफ हिसार में शिकायत 

Screenshot_2024_0425_173841 Haryana Breaking News Today: हिसार में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत, पुलिस थाने में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत, पुलिस ने ली पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत
पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे सिटी थाना हिसार।

हरियाणा न्यूज टूडे/ सुनील कोहाड़।

हिसार की ताजा खबर Live Today: लोकसभा का चुनाव ( Lok sabha election latest news haryana) की गर्माहट पूरे देश में चुनावी पारे को चढ़ाए हुए हैं। विपक्षी पार्टियों के नेता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित अनेक मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime minister Narender Modi ) जनहित के मुद्दों से हटकर भाषण दे रहे हैं और इस भाषण के खिलाफ हिसार के सिटी थाना पुलिस ( city police station Hisar ) में एक व्यक्ति ने शिकायत दी है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस चुनाव में लोग हिंदू मुस्लिम और जात-पात का जहर घोलकर राजनीति करने वालों से उब चुके हैं। 

25%20HSR%200004 Haryana Breaking News Today: हिसार में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत, पुलिस थाने में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत, पुलिस ने ली पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत
पीएम मोदी के खिलाफ दी गई लिखित शिकायत।

शिकायतकर्ता प्रशांत कुमार ने पुलिस को बताया कि वो लोग हिसार की ऑटो मार्केट के पास स्थित जिंदल पार्क में बैठे हुए थे और हमने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री ( social media per PM Narender Modi ki speech ) राजस्थान के बांसवाडा में चुनावी रैली ( banswada mein PM Modi ki speech ) में भाषण दे रहे थे। प्रधानमंत्री का भाषण सुनकर हम सभी दंग रह गए, क्योंकि उनका भाषण हिंदू-मुस्लिम समाज में नफरत फैलाकर लोगों को आपस में भड़काने वाला था। पीएम नरेंद्र मोदी ने समुदाय विशेष के प्रति नफरत फैलाने की बात की थी। शिकायत में प्रधानमंत्री का भाषण भी लिखा हुआ है।

25%20HSR%200005 Haryana Breaking News Today: हिसार में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत, पुलिस थाने में पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत, पुलिस ने ली पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत
पीएम मोदी के खिलाफ दर्ज करवाई गई शिकायत की रसीद।

प्रशांत कुमार ने शिकायत में लिखा कि वह (प्रधानमंत्री) भाषण में बोल रहे थे कि “इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे, घुसपैठियों को बांटेंगे, क्या आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा, उनको बांटेंगे, जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।”

शिकायत में सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रधानमंत्री के भाषण का लिंक भी पुलिस को मुहैया करवाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने पूरी तरह हेट स्पीच दी है, जिसमें देश के नागरिकों में नफरत फैलाने के लिए मुसलमानों को सीधे तौर पर टारगेट करते हुए उन्हें घुसपैठिया, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला आदि कहा गया है।

पुलिस शिकायत में शिकायतकर्ता ने ये लिखा :- 

हम कुछ लोग हिसार की ऑटो मार्केट के पास बने जिन्दल पार्क में मिले थे। तभी हमने एक साथी के मोबाइल फोन में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्पीच सुनी। वे राजस्थान के बांसवाड़ा में किसी रैली में भाषण दे रहे थे। हम उनकी स्पीच सुनकर एकदम हैरान रहे गए क्योंकि उनकी स्पीच हिन्दू मुस्लिम समाज में नफरत फैलाकर लोगों को भड़काने वाली थी। नरेन्द्र मोदी ने समुदाय विशेष के प्रति वैमनस्य फैलाने की बात की है वो अपने भाषण में बोल रहे हैं कि “इसका मतलब से सम्पत्ति इक्कट्ठी करके किसको बार्टगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बाटेंगे, घुसपैठियों को बाटेंगे, क्या आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा, उनको बाटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि सम्पति पर पहला अधिकार मुस्लमानों का है”

नरेन्द्र मोदी की हेट स्पीच का लिंक https://www.youtube.com/watch?v=7LWA-rP5TKW है। यह पूरी तरह हेट स्पीच है जिसमें देश के नागरिकों में नफरत फैलाने के लिए मुस्लमानों को सीधे तौर पर टारगेट करके उन्हें घुसपैठिया, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला आदि कहा है नरेन्द्र मोदी ने और मंगलसूत्र की बात कहकर हिन्दू समाज की महिलाओं को सम्बोधित किया है।

सिटी थाना पुलिस हिसार में प्रशांत कुमार द्वारा शिकायत दी गई है कि देश के प्रधानमंत्री भारतीय नागरिकों में हिंदू मुस्लिम का जहर घोलने का काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि भाजपा ने शुरू से ही हिंदुत्व की राजनीति की है और चुनाव में हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत का जहर घोलकर काफी नेता अपनी राजनीतिक चमकाने में लगे रहते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह नेता राष्ट्रीय हित व जनता हित के लिए कोई ठोस योजना लेकर नहीं आते और उसका खामियाजना देश की जनता को भुगतना पड़ता है। पिछले 10 सालों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुत्व की राजनीति करते हुए अपना डंका बज रहे हैं और लोग हिंदू मुस्लिम के चक्कर में उन्हें हिंदुत्व का बड़ा नेता मानते हैं। लेकिन हिसार सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत से ऐसा लगने लगा है कि अब लोग हिंदू मुस्लिम की राजनीति और धर्म जात की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं।

पीएम मोदी के खिलाफ शिकायतकर्ता प्रशांत कुमार पर एक नजर 

प्रशांत कुमार ने बताया कि वह 2013 में अन्ना हजारे के आंदोलन करप्शन अंगेस्ट इंडिया से जुड़े थे। वह एक सोशल एक्टिविस्ट हैं। उस समय करप्शन सबसे बड़ा मुद्दा था, अब मुद्दा एक्शन अगेस्ट हेट स्पीच का है। प्रशांत ने बताया कि नूंह हिंसा में हमने प्रदेश में 9 शिकायत हेट स्पीच को लेकर दी थी, जिसमें से 7 केस दर्ज हुए थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेट स्पीच दे रहे हैं। हमने चुनाव आयोग को भी पिछले दिनों शिकायत दी थी, लेकिन अब तक आयोग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading