Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Haryana Breaking News Today: सरकार गिराने के लिए समूचे विपक्ष के साथ जेजेपी : दुष्यंत चौटाला

Haryana Breaking News Today: JJP is with the entire opposition to topple the government: Dushyant Chautala

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, अल्पमत में प्रदेश की भाजपा सरकार, सीएम बहुमत साबित करें या फिर दें इस्तीफा


हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि निर्दलीय विधायकों द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने के कारण प्रदेश की भाजपा सरकार अल्पमत में हैं।
उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री नायब सैनी को विधानसभा में बहुमत साबित करना चाहिए या फिर मुख्यमंत्री पद से तुरंत अपना इस्तीफा देना चाहिए। बुधवार को हिसार में अर्बन एस्टेट स्थित अपने आवास पर पूर्व डिप्टी सीएम पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार का बहुमत साबित करने के लिए जेजेपी राज्यपाल को पत्र लिखेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी प्रदेश में भाजपा सरकार गिराने के पक्ष में है और इसके लिए समूचे विपक्ष का साथ देने को तैयार है।













 दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब नेता प्रतिपक्ष भाजपा सरकार गिराने के लिए कदम उठाए। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार के समर्थन से पांच विधायक कम हुए है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेना भाजपा की कमजोरी को दर्शाता है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री हंस-हंस कर निर्दलीय विधायकों पर लेन-देन का आरोप लगा रहे है, इसपर उन्हें सबूत देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार में ऐसे हालात कभी देखने को नहीं मिले थे। एक प्रश्न के उत्तर में दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पिछली सरकार के खिलाफ लाया गया था, न कि वर्तमान सरकार के खिलाफ लाया गया।
 












एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी विधायक पार्टी में रहते हुए व्हिप का उल्लंघन नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में राज्यसभा चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश में कुछ विधायकों ने व्हिप का उल्लंघन किया था, स्पीकर ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी। यहां तक कि विधायक स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गए, लेकिन इसके बाद भी उनकी सदस्यता रद्द बरकरार रही और सीटें रिक्त कर दी गई, जिन पर अभी एक जून को उपचुनाव होने जा रहे है। ठीक इसी तरह जेजेपी का कोई विधायक व्हिप का उल्लंघन करेगा तो उसपर कड़ी कार्रवाई होगी। दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि जेजेपी ने तीन विधायकों को अन्य दलों की स्टेज शेयर करने के कारण नोटिस जारी किया है और उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कार्रवाई की जाएगी। 













पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर किसी को अन्य दलों की मदद करनी है तो उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता सब देखती है कि कौन किसके वोटों से विधायक बना और विधायक बनने के बाद अन्य दल में इच्छा जताने वाले को जनता अपने आप जवाब देगी। जेजेपी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को कमजोर शासक भी बताया और कहा कि वर्तमान सरकार ने किसानों को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मंडियों से अब तक सरसों-गेहूं का उठान नहीं हुआ है और कई सप्ताह से किसानों का भुगतान पेंडिंग है। 











दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व गठबंधन सरकार ने फसल खरीद, उठान, भुगतान के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई थी और उसके कारण किसानों को पिछले चार साल में कभी ऐसी समस्या नहीं आई। एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला के नामांकन के दौरान हिसार की जनता ने जो जोश दिखाया, उससे साबित होता है कि हिसार इस बार संसद में अपनी मजबूत आवाज नैना चौटाला को भेजेगा और लोकसभा चुनाव में जनता राष्ट्रीय पार्टियों के गूंगे सांसदों को करारा जवाब देगी।


ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-

हांसी में हादसा, रात को कार ने बाइक सवार को रौंदा, फिर दूसरी कार को ठोका
हांसी नारनौंद मार्ग पर हादसा: सड़क में गड्ढे के कारण पलटे ट्रैक्टर-ट्राली, नीचे दबने से चालक की मौत,
कांग्रेस उम्मीदवार की चिकनी-चुपड़ी बातों से सावधान रहें जनता : रणजीत सिंह
जेपी ने चौटाला परिवार पर साधा निशाना :पिता व परिवार के साथ दगा करने वाले दे रहे हैं रिश्तों की दुहाई, जनता सब जानती, बीरेंद्र सिंह के बारे कही बड़ी बात 
नारनौंद ब्लाक के सरपंचों ने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को दिया खुला समर्थन,
जींद में युवक युवती रेल के आगे कूदे, प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या,
हिसार जिले से विधवा महिला नगदी व जेवरात लेकर फुर्र
हिसार तै जयप्रकाश ने जीता दयो मैं थारी हरियाणा में सरकार बणा द्यूंगा : हुड्डा

Share this content:

Exit mobile version