Haryana Breaking News Live Updates, Hisar Latest News Today In Hindi 13 December 2024, Haryana News Hindi Today Live
एक साथ हिसार जिले की ढेरों खबरें
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आज आदमपुर में, 35 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जा रही सीवरेज लाइन की करेगी जांच
-जेई, एसडीओ, एक्सईएन समेत एससी व एजेंसी को किया तलब
मंडी आदमपुर: गांव आदमपुर, आदमपुर मंडी व जवाहर नगर में करीब एक साल से सरकार द्वारा करीब 35 करोड़ रुपये की लागत से नई सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा जहां इसमें अनियमितताएं बरतने की शिकायत की गई है वहीं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई के कार्यालय द्वारा इसकी विजीलेंस जांच की मांग की गई है। करोड़ों रूपये की लागत से बिछाई जा रही नई सीवरेज लाइन टेंडर में घोटाले की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला की टीम आदमपुर आ रही है।
इसके लिए शुक्रवार 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे आदमपुर के रेस्ट हाउस में पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई सुरेश ढाका, विकास गोरिया व सीताराम, एसडीओ अंकुश मक्कड़, मोहनलाल जांगड़ा, एक्सईएन संजीव त्यागी व कंचन वर्मा, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर आरके शर्मा व निर्माण एजेंसी आदि को तलब किया है। लोगों की शिकायत के अनुसार सीवरेज लाइन बिछाने में भारी अनियमितताएं बरती गई है। जहां दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है वहीं यह कार्य सरकारी मानकों के अनुरुप नही किया गया। इसमें डेढ़ से दो नंबर की इंट लगाई गई है वहीं मिट्टी युक्त लाल के्रशर का प्रयोग हुआ है। बिना लेवल की पाइपों के नीचे पीसीसी भी नाम मात्र की गई है। इसके अलावा टूटे आरसीसी पाइपों को लगाना, तोड़ी गई सीसी व इंटरलोक सडक़ों को दोबारा रिपेयर नही किया गया है।
आरोप है कि मिलीभगत से सडक़ रिपेयरिंग के पैसे पास करवा लिए गए है। इसके अलावा डिवाटरिंग के नाम पर करोड़ों रुपए के गबन की शिकायत की गई है। आदमपुर के लोगों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री, पब्लिक हैल्थ विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा सहित एंटी करप्शन ब्यूरो हेड आफिस पंचकूला में की थी। यहां तक पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई के कार्यालय से भी विजिलेंस को शिकायत की गई है। करीब पांच अन्य शिकायतकर्ता भी हैं, जिनको अभी तक टीम के पहुंचने की कोई सूचना नही दी गई है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि भ्रष्टाचार की जड़े उपर तक फैली हुई और महकमा जांच के नाम पर लीपापोती करने में लगा है।
लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री, संबंधित विभाग के मंत्री व विभाग उच्च अधिकारी अगर इस घोटाले की गहनता से जांच करे तो बड़ा मामला सामने आ सकता है। गौरतलब है कि गत दिवस इस मामले की जांच करने विभाग के चीफ राजेंद्र जांगड़ा भी हिसार पहुंचे थे। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सही ढंग से कार्य करवाने व अगले सप्ताह स्वयं आदमपुर आने की बात कही थी।
कर्मचारियों की मांगों को लेकर संघ ने किया मंथन
कहा, आठवें वेतन आयोग का गठन करने सहित स्थाईकरण की नीति बनाए सरकार
Latest News Hisar : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला हिसार की कन्वेंशन वीरवार को स्थानीय सिंचाई विभाग विश्रामगृह फव्वारा चौक में जिला उप प्रधान मा. विरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कन्वेंशन में मंच संचालन जिला सहसचिव अशोक सैनी ने किया।
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान धर्मबीर फोगाट ने बताया कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार आए दिन आम जनता, कर्मचारी, किसान व मजदूर विरोधी फैसले लेते हुए बड़े-बड़े पूंजीपतियों के हितो में काम कर रही है। सरकारी विभागों को सिकोडकऱ कर्मचारियों को कच्चा रखने की नीति बनाई जा रही है। फायदें में चल रहे चंडीगढ़ सहित आगरा, वाराणसी के बिजली क्षेत्र को कोडिय़ों के भाव पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। सभी विभागों में खाली पदों पर स्थाई भर्ती नहीं की जा रही, पुरानी पेंशन नीति बहाल नहीं की जा रही व आठवें वेतन आयोग का गठन नहीं किया जा रहा।
फोगाट ने बताया कि देश व प्रदेश की सरकार को समय रहते सभी विभागों में 15-20 सालों से कार्यरत पार्ट टाइम, डेली वेज, चौकीदार, एजुसेट चौकीदार व परियोजनाओं में लगे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग का गठन करने, विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने, सभी विभागों में रिक्त पदों को स्थाई भर्ती से भरने, पूंजीपतियों के हितों में बनाए गए श्रम कानूनों पर रोक लगाने, ट्रेड यूनियन अधिकार बहाल करने आदि मांगों को पूरा करें।
उन्होंने बताया कि आज की कन्वेंशन के बाद जल्दी ही राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर उपरोक्त मांगों के समाधान के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। कन्वेंशन को राजेश बागड़ी, ओम प्रकाश माल, रविंद्र शर्मा, सुरेश कुमार, राम सुरत, मनोज कुमार, रोहताश शर्मा, ईशाक मोहम्मद, विकास संदलाना, नूर मोहम्मद, अनिल वर्मा, सुरेन्द्र हुड्डा, जोनी, दीपक मेहरा, मा. प्रमोद कुमार, विनोद प्रभाकर, बिशन सिंह, रमेश शर्मा, रामकुमार ढुल, सुनील कांगड़ा, रमेश गोयत, विजय कुमार व ईश्वर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठाएं नागरिक : एडीसी
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में वीरवार को नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। शिविर में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और शिकायतकर्ताओं को समाधान होने पर जानकारी दी जाए।
उन्होंने कहा कि जिले में उपमंडल स्तर पर भी शिविर का आयोजन हो रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठाएं। समाधान शिविर के दौरान जिले से 15 शिकायतें प्राप्त हुई। नगर निगम हिसार से 7 शिकायतें प्राप्त हुई। नगर परिषद हांसी से 7 शिकायतें प्राप्त हुई। नगर पालिका नारनौंद से 1 शिकायत प्राप्त हुई। बरवाला व उकलाना में कोई भी शिकायत नहीं आई। समाधान शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ जोकि 12 बजे तक चला। जोकि समाधान शिविर को सरकार द्वारा वीसी के माध्यम से जोड़ा गया। समाधान शिविर के दौरान प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई, तहबाजारी, जन्म-मृत्यु व तकनीकी शाखा आदि से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होती हैं। निगमायुक्त नीरज ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों के समाधान हेतू समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस लगाया जा रहा हैं। निगमायुक्त ने नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिकों में मिली शिकायतों के समाधान के दिशा-निर्देश दिये।
अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन होंगे हर जगह : गर्ग
हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि बच्चों के रिश्ते करवाना बड़ा ही समाजिक कार्य है जबकि आज के समय में युवक-युवतियों के रिश्ते समय पर ना होने के कारण बच्चों की उम्र बढ़ती जा रही है। अग्रवाल संगठन द्वारा देश व प्रदेश में अग्रवाल युवक-युवतियों के रिश्ते करवाने का कार्य किया जाएगा।
अग्रवाल समाज के युवक युवतियों के विवाह के लिए कार्यालय का उदघाटन अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किया।
उन्होंने बताया कि इसके लिए देश व प्रदेश के हर जिलों से युवक-युवतियों के पूरे परिचय लेकर उसका रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। बायोडाटा के माध्यम से युवक-युवतियों के माता-पिता आपसी तालमेल करके आसानी से बच्चों के रिश्ते कर सकेंगे और युवक-युवती के बायोडाटा वाली पुस्तकें का भी विमोचन किया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि बच्चों के रिश्ते करवाने के लिए जगह-जगह अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी करवाएं जाएंगे ताकि एक ही मंच पर युवक-युवती को मनचाहा वर-वधु मिल सके। परिचय सम्मेलन करवाने से फिजूल खर्च पर भी अंकुश लगेगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि हिसार में बच्चों के रिश्ते करवाने के लिए जिला प्रधान सत्यपाल अग्रवाल, शहरी प्रधान अनिल सिंगला मंगाली वाला, एनके गोयल व अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय युवा संयोजक अनन्त अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव चूडिय़ां राम गोयल, निर्माण समिति संयोजक रिषी राज गर्ग आदि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। इसी प्रकार देश व प्रदेश में कमेटियों का गठन किया जाएगा।
इस अवसर पर संगठन के जिला प्रधान सत्यपाल अग्रवाल, शहरी प्रधान अनिल सिंगला मंगाली वाला, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला प्रधान एनके गोयल, निर्माण समिति संयोजक ऋषिराज गर्ग, विनोद गोयल, पवन सिंगला, सुभाष जैन, सतपाल गोयल, अनाज मंडी हॉस्पिटल प्रधान अनिल जैन, हिसार प्रॉपर्टी एसोसिएशन प्रधान संजय डालमिया, प्रवीण जैन, दुनीचंद गोयल, स्माईल क्लब प्रधान अंजनी कोहलीवाले, तरुण सिंगला, पूर्व पार्षद जगमोहन मित्तल, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सहसचिव निरंजन गोयल, गोपाल मित्तल, रतन बंसल, प्रवीण सिंगल, अभिमन्यु बंसल, सौरभ मित्तल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।
सीएम की रैली के लिए जिला अध्यक्ष ने ली उकलाना के मंडल अध्यक्षों की बैठक
भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी उकलाना क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है कि वह 22 दिसंबर को होने वाली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धन्यवाद रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने कहा कि रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी क्षेत्र के विकास बारे अहम घोषणाएं करेंगे।
अशोक सैनी आज उकलाना में उकलाना विधानसभा के तीनों मंडलों के प्रमुख पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में मुख्यमंत्री की रैली का अधिक से अधिक प्रचार करने व जनता से इसमें पहुंचने का आह्वान किया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि रैली की घोषणा से क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह है। रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई है। रैली को संबोधित करते हुए पार्टी उम्मीदवार रहे अनूप धानक ने कहा कि रैली की घोषणा से क्षेत्र की जनता में नई उर्जा का संचार हुआ है। क्षेत्र की जनता को मुख्यमंत्री आगमन से भारी उम्मीदें हैं। उन्होंने दावा किया कि यह रैली भीड़ के लिहाज से ऐतिहासिक होगी।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल व अनूप धानक का कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ते भेंट करके स्वागत किया। बैठक में तीनों मंडल अध्यक्ष सुशील रेड़्डू व सुमित लितानी मौजूद रहे। उपरोक्त के अलावा बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, मीना शर्मा, रामफल नैन, सुरजीत ख्यालिया, कृष्ण लितानी, विनोद, संदीप कुंडू, धूपसिंह थाकन, राधिका गोदारा, अजय गोदारा, संदीप धमीजा सहित अनेक पदाधिकारी व क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.