husband murdered by lover in Jhajjar
Haryana Breaking News : हरियाणा के झज्जर में एक महिला ने अपने प्रेमी से अपने ही पति का मर्डर करवाकर शव को पार्क में छोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक शराब के नशे में था और उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठ पाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झज्जर में शनिवार की रात को पार्क में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मृतक के भाई चुन्नीलाल के ब्यान के आधार पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक शराब के नशे में था और उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस इस मामले की अलग अलग एंगल से जांच करने में जुट गई।
पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए शक के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वो पुलिस के सामने टूट गई और पूरा गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसके प्रेमी हरिओम से अपने पति की हत्या करवाई थी। जब पुलिस ने हरिओम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने खुलासा करते हुए बताया कि उसने जसबीर को पार्क में बैठाकर पहले शराब पिलाई और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।
आरोपित हरिओम ने बताया कि हत्या करने के बाद उसने जसबीर के शव को बल्लू आली कुई के पार्क में छोडक़र फरार हो गया था। ताकि हर कोई ये समझे कि शराब के नशे के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से मृतक की पत्नी को जेल भेज दिया। जबकि उसके आशिक हरिओम को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित हरिओम की पहचान गाजियाबाद जिले के धूम दादरी के रूप में हुई है।
जींद में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार चालक गंभीर, नहीं हुई घायल की पहचान,
झज्जर के बेरी में भैंस को डंडा मारने को लेकर बवाल,
रेवाड़ी में राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को,
हरियाणा न्यूज़ मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए इस लाइन पर टच करें,