Haryana Accident Today : हांसी में कोहरे के चलते 5 वाहन तो सिरसा में 3 आपस में टकराए ; एक की मौत

0 minutes, 10 seconds Read

सभी गाडिय़ां क्षतिग्रस्त, लोग बाल बाल बचे


23%20HSR%2017 Haryana Accident Today : हांसी में कोहरे के चलते 5 वाहन तो सिरसा में 3 आपस में टकराए ; एक की मौत
क्षतिग्रस्त गाड़ी ।

हरियाणा न्यूज हांसी: हांसी दिल्ली रोड़ पर गांव ढाणा के निकट शनिवार की अलसुबह ज्कोयादा कोहरा होने के कारण करीब 5 गाडिय़ां आपस में टकरा गई, जिसके चलते सभी गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते रास्ता जाम हो गया, गाडिय़ों में सवार लोग बाल बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क किनारे किया। 








23%20HSR%2018 Haryana Accident Today : हांसी में कोहरे के चलते 5 वाहन तो सिरसा में 3 आपस में टकराए ; एक की मौत
क्षतिग्रस्त गाड़ी।


 घटना की जानकारी देते हुए गाड़ी चालक हमेंद्र जोहरी ने बताया कि वह आज सुबह हिसार से रोहतक की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह हांसी-दिल्ली बाईपास पर ढाणा खुर्द गांव के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी के आगे एक ईको गाड़ी चल रहीं थी जिसका स्टेयरिंग फेल हो गया था और ज्यादा कोहरा होने की वजह से कुछ नजर नहीं आ रहा था। जिसके चलते वो गाड़ी कभी इधर तो कभी उधर मुड़ रही थी। तभी पीछे से ब्रेजा गाड़ी आ गई जिसने ईको गाड़ी से टक्कर को बचाने के लिए अपनी गाड़ी को डिवाइडर के ऊपर चढ़ा दिया। इसके बाद पीछे से आ रही गाडिय़ों की एक-एक करके आपस में टक्कर हो गई। हमेंद्र जोहरी ने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई लेकिन सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।





 टक्कर में कई गाडिय़ों के एयरबैग खुल जाने से गाड़ी में बैठी लोगों की जान बच गई। गाड़ी चालकों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और बीच सड़क से गाडिय़ों को हटाया और रास्ता खुलवाया। 








तीन वाहन भिड़े, बाइक सवार युवक की मौत

रवि कुमार,
हरियाणा न्यूज सिरसा : गांव उमेदपुरा और मल्लेकां के बीच कार-ट्रैक्टर व बाइक की हुई भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस को दिए बयानों में गांव मोडियाखेड़ा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उसका बेटा राजेश मिस्त्री का काम करता है। उसने बताया कि बीती 21 दिसंबर को उसका बेटा राजेश व भाई राकेश गांव मेहनाखेड़ा में मजदूरी के लिए गए थे। काम खत्म कर वे मोडियाखेड़ा के लिए जा रहे थे। 








इसी दौरान गांव मल्लेकां व उमेदपुरा के निकट उनके बाइक की कार-ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। हादसे में राजेश की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई, जबकि राकेश को भी काफी चोटें आई। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल में पहुंचाकर परिजनों व पुलिस को घटना बारे सूचित किया। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने सुबह परिजनों के बयानों के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Tags : Haryana News Todaylatest news Hisar, Haryana news Jind,  Haryana accident news today   ,  मौसम अपडेट 



Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading