सभी गाडिय़ां क्षतिग्रस्त, लोग बाल बाल बचे
![]() |
क्षतिग्रस्त गाड़ी । |
हरियाणा न्यूज हांसी: हांसी दिल्ली रोड़ पर गांव ढाणा के निकट शनिवार की अलसुबह ज्कोयादा कोहरा होने के कारण करीब 5 गाडिय़ां आपस में टकरा गई, जिसके चलते सभी गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते रास्ता जाम हो गया, गाडिय़ों में सवार लोग बाल बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क किनारे किया।
तीन वाहन भिड़े, बाइक सवार युवक की मौत
रवि कुमार,
हरियाणा न्यूज सिरसा : गांव उमेदपुरा और मल्लेकां के बीच कार-ट्रैक्टर व बाइक की हुई भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस को दिए बयानों में गांव मोडियाखेड़ा निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उसका बेटा राजेश मिस्त्री का काम करता है। उसने बताया कि बीती 21 दिसंबर को उसका बेटा राजेश व भाई राकेश गांव मेहनाखेड़ा में मजदूरी के लिए गए थे। काम खत्म कर वे मोडियाखेड़ा के लिए जा रहे थे।
Tags : Haryana News Today, latest news Hisar, Haryana news Jind, Haryana accident news today , मौसम अपडेट
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.