Site icon KPS Haryana News

Haryana Accident News Today: सड़क हादसे में बिजली कर्मी की मौत, पत्नी जख्मी

 Haryana Accident News Today: Electricity worker dies in road accident in kaithal, wife injured

हरियाणा न्यूज टूडे/धर्मेंद्र सिंह

गुहला चीका की ताजा खबर: कैथल चीका रोड पर एक कार चालक ने ट्रक को गलत साइड से ओवरटेक करते हुए दो मोटरसाइकिल चालकों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर में बिजली बोर्ड कांगथली के एसएसए की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। टाटा मोटर कम्पनी कैथल मे सर्विस एजवाईजर सीवन निवासी नवीन शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह बिजली बोर्ड कांगथली में एसएसए उसका भाई दिनेश मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी सोनिया के साथ शॉपिंग करने के लिए चीका जा रहे थे। वह भी उनके साथ एक दूसरी बाइक पर जा रहा था। जब वह गांव पीडल से चीका के बीच पहुंचे तो चीका की तरफ से आ रही कार का चालक लापरवाही से गाड़ी चलाता हुआ आ रहा था। ? जब वह गलत तरीके से एक ट्रक को ओवरटेक करने लगा तो उसने आगे जा रहे उसके भाई विनोद की बाइक को टक्कर मार दी। 

चालक ने दो अन्य मोटरसाइकिलों को भी टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने के बाद उसका भाई दिनेश व भाभी सोनिया सडक पर गिर गई। जब उसने चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जितेन्द्र कुमार निवासी गोहाना बतलाया। इसके बाद वह एंबुलेंस का इंतजाम करके उसके भाई दिनेश वह भाभी सोनिया को गुहला के सरकारी अस्पताल में ले गया जहां डॉक्टरों ने उसके भाई दिनेश को मृत घोषित कर दिया। घायल अवस्था में उसकी भाभी सोनिया को पटियाला रेफर किया गया है। चीका थाना के हेड कांस्टेबल शिवकुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये खबरें भी पढ़ें और शेयर करें:-
सरपंच एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को समर्थन! JP ने अध्यापक संघ के मांग पत्र का किया समर्थन

मां की गोली मारकर बेटे ने की हत्या, पत्नी को जाकर बोला मां को मार दिया, गली में पड़ा है शव

देखें वीडियो :-  हांसी हल्के के गांव थुराना में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को नहीं घुसने दिया गांव में!#haryananews,

हरियाणा में समर्थन मूल्य पर 15 मई तक होगी गेहूं खरीदToday

Meham Rohtak News, Jind News Today

Share this content:

Exit mobile version