Haryana Accident News: Man dies after being hit by bus running on Hansi Jind route
फाइल फोटो। |
हरियाणा न्यूज जींद : हांसी जींद रूट पर चलने वाली एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से जींद के पटियाला चौक पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शहर थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित बस चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
जींद के संत नगर निवासी जुगल किशोर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो जींद के पटियाला चौक पर ड्राई क्लीनर की दुकान किए हुए है। वीरवार को वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था कि इसी दौरान उसके पड़ोसी तिलक राज बजाज पटियाला चौक के पास सड़क क्रॉस कर रहा था अभी हांसी जींद रोड पर चलने वाली प्राइवेट बस में उसको टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से तिलकराज बजाज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको तुरंत ही उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पर यही रेफर कर दिया।
रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान तिलक राज बजाज की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस पीजीआई रोहतक पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाकर सड़क हादसा करने और मौके से फरार होने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हिसार में कुत्ते को उठा ले गया चीता, लोगों में दहशत
Hisar Accident News Today : हिसार में पैदल चल रहे दो लोगों को कार ने मारी टक्कर : एक की मौत, एक घायल
Hisar News Today : हिसार के सक्षम बने सबसे कम उम्र के यूथ आइकॉन अवार्डी
हिसार में जजपा को झटका, पूर्व हलका अध्यक्ष ने समर्थकों सहित जजपा को कहा अलविदा
Haryana News Today : हरियाणा को मिली 2024 करोड़ रुपये की मनोहर सौगात
सीएम मनोहर लाल पहुंचे ईटीटीआईवीएफ, पशुओं की नस्ल सुधार से बढ़ेगी आमदनी
Haryana News Today : हरियाणा को मिली 2024 करोड़ रुपये की मनोहर सौगात
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.