हरियाणा न्यूज गोहाना : नारनौंद क्षेत्र के गांव के युवक की शादी गोहाना की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी और दूल्हा दुल्हन तक फेरे लगाने के लिए शुक्रवार को दुल्हन के घर पर गए थे। सब वह वापस अपने गांव आ रहे थे तो गांव बुटाना के पास दो कारों की टक्कर में दूल्हे की मौत हो गई। जिसकी वजह से गोहाना और दुल्हे के गांव में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।
हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव खांडा खेड़ी निवासी प्रवीण की शादी गोहाना के गुढ़ा रोड़ की रहने वाली एक युवती से धूम धाम से शादी हुई थी। चारों तरफ खुशियों का आलम छाया हुआ था और दूल्हा दुल्हन शादी के अगले दिन पग फेरी लगाने के लिए दुल्हन के घर पर गए थे। शादी के बाद की यह रस्म हरियाणा में खासी मशहूर है की शादी के अगले दिन वापस दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर ससुराल जाता है और उसे उसी दिन वापस अपने घर लेकर आकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं ।
हरियाणा में यह भी रिवाज है कि जब तक दूल्हा दुल्हन दुल्हन के गर्भ पग फेरी नहीं लगाते तब तक उनकी सुहागरात तक नहीं बनती। प्रवीण भी खुशी-खुशी अपनी दुल्हन के साथ पग फेरी लगाने के लिए ससुराल गया था और जब वह वापस सुहागरात के सपने देखते हुए अपने गांव आ रहे थे तो सोनीपत जिले के गांव बुटाना के पास उनकी कार की टक्कर दूसरी कार से हो गई। इस हादसे में प्रवीण की मौत हो गई जबकि कार में सवार दुल्हन सहित अन्य घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। मृतक के फूफा महेंद्र ने बताया कि गांव खांडा खेड़ी निवासी उसके साल के लड़के प्रवीण की शादी 8 फरवरी गुरुवार को गोहाना में हुई थी। घर में नई दुल्हन के आने की खुशियां मनाई जा रही थी। जब प्रवीण अपनी दुल्हन को लेकर पग फेरी लगाकर अपनी ससुराल से वापस अपने गांव आ रहा था तो रास्ते में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई जिससे घर में छाई खुशियां मातम में बदल गई।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567
ये खबरें भी पढ़ें :-
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.