Hansi Women Missing : हांसी के नजदीकी गांव से एक विवाहिता उस समय अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। जब उसका पति डयूटी पर गया हुआ था और उसके बच्चे स्कूल में गए हुए थे। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब घर पर दूध वाला दूध देने के लिए आया। हांसी सदर थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर कारवाई करते हुए मामला दर्ज करके महिला की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ढाणी कुतुबपुर निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि वो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वो दिन के समय डयूटी पर गया हुआ था और बच्चे स्कूल गए हुए थे। वो सब घर पर अपनी 28 वर्षीय पत्नी पूजा को छोडक़र गए थे। जोकि हर रोज दिन के समय घर पर अकेली ही रहती थी। कुलदीप सिंह ने बताया कि शाम को करीब साढे 5 बजे दूध वाले का फोन आया कि दूध देने के लिए घर पर आया हूं और आपके घर पर कोई नहीं है।
तो उसने तुरंत ही अपने घर के पास ही एक दुकानदार के पास फोन किया और अपने बेटे प्रशांत से बात करवाने के लिए कहा। जब उसने अपने बेटे प्रशांत से फोन पर बातचीत की तो उसने बताया कि घर पर मम्मी नहीं है। उसके बाद वो तुरंत ही अपने घर पर पहुंचा और अपनी पत्नी की तलाश शुरू कर दी। परंतु उसकी पत्नी का ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही किसी जानकार से कोई सुराग मिला। हांसी सदर थाना पुलिस ने कुलदीप सिंह की शिकायत पर कारवाई करते हुए उसकी पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.