Hansi To Panipat Train : हांसी से सीधे पानीपत रेल से जाने का सपना हुआ साकार : मकर संक्रांति पर दिया सरकार ने तोहफा , जाने क्या रहेगा टाइम टेबल

0 minutes, 17 seconds Read

 Hansi to Panipat train: dream of going directly from Hansi to Panipat by train came true

हांसी-महम-गोहाना-पानीपत-सफीदों-जींद के बीच सीधी ट्रेन 

Screenshot_2023_0729_084204 Hansi To Panipat Train : हांसी से सीधे पानीपत रेल से जाने का सपना हुआ साकार : मकर संक्रांति पर दिया सरकार ने तोहफा , जाने क्या रहेगा टाइम टेबल
रेल का फाइल फोटो। 

हरियाणा न्यूज हिसार, जींद : रेल मंत्रालय ने हरियाणा के लोगों को मकर संक्रांति का तोहफा दे दिया है, ये तोहफा हांसी महम रोहतक रेलवे लाइन पर यात्री ट्रेन चलाने का दिया है। अब हांसी से गोहाना, पानीपत और सफीदों जाने वाले यात्री रेल से भी सफर करने का सपना अब साकार होने जा रहा है। क्योंकि नए साल के पहले महीने में उत्तर रेलवे ने जींद से पानीपत रोहतक तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का विस्तार रोहतक से वाया महम के रास्ते हांसी तक करने का ऐलान किया है।

 इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सीधे महम तथा हांसी तक सीधे रेलयात्रा की सुविधा मिल जाएगी और हांसी से गोहाना, पानीपत व सफीदों के लिए सीधे तौर पर रेल लाइन से कनेक्ट हो जाएगा। उन्हें बीच में किसी भी प्रकार की ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं होगी। 

यह भारतीय रेलवे प्रशासन के एक फैसले से संभव होने जा रहा है जिसके तहत जो पहली ट्रेन सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर जींद से रोहतक के लिए वाया पानीपत होकर जाती है, उसका विस्तार अब हांसी तक किया जा रहा है।

 रेलवे प्रशासन की इस नई घोषणा से हजारों यात्रियों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि इससे पहले महम और हांसी के लिए कोई ट्रेन की सुविधा नहीं थी, लेकिन इस ट्रेन का विस्तार करने से यह सुविधा मिल गई है। हालांकि इस बारे में अभी तक जींद रेलवे जंक्शन के प्रभारी को अभी कोई अधिकारिक संदेश नहीं मिला है, फिर भी माना जा रहा है कि यह सेवा जल्द ही शुरू होगी।

जानकारी के अनुसार जींद से सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर पानीपत जाने वाली ट्रेन नम्बर 04972 जींद-पानीपत- रोहतक जाने वाली गाड़ी (जे.पी.आर. पैसेंजर ट्रेन) सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर पानीपत पहुंचती है। इसके बाद यह ट्रेन पानीपत से इसराना, नौल्था, गोहाना होते हुए सुबह 9 बजकर 6 मिनट पर रोहतक पहुंच जाती है।

इस ट्रेन का अब रोहतक रेलवे स्टेशन पर 39 मिनट का ठहराव करने के बाद इसे सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर रोहतक से हांसी के लिए रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन रोहतक से चलने के बाद करीब 7 किलोमीटर दूर डोभ स्टेशन पर पहला ठहराव लेगी। जहां से 9 बजकर 55 मिनट पर चलेगी। इसके बाद मोखरा मदीना स्टेशन से इसके चलने का टाइल 10 बजकर 9 मिनट निर्धारित किया गया है। फिर यह ट्रेन 10 बजकर 27 मिनट पर महम पहुंचेगी। जहां पर इसका करीब एक मिनट का ठहराव है। महम से चलने के बाद अगला ठहराव मुंडाल कलां स्टेशन पर होगा।

इसके बाद यह 10 बजकर 38 मिनट पर मुंडाल कलां, 10 बजकर 54 मिनट पर गढ़ी और 11 बजकर 20 मिनट पर हांसी पहुंचेगी। हांसी रेलवे स्टेशन पर भी करीब 40 मिनट का ठहराव रहेगा तथा इसके बाद दोपहर 12 बजे यह ट्रेन वापस हांसी से रोहतक के लिए रवाना होगी।

दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर गढ़ी, 12 बजकर 31 मिनट पर मुंडाल कलां, 12 बजकर 41 मिनट पर महम, 13 बजे मोखरा मदीना और 13 बजकर 14 मिनट पर डोभ से चलकर 13 बजकर 40 मिनट पर रोहतक पहुंच जाएगी। पूरे मामले को लेकर जींद जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर जींद से वाया पानीपत होकर रोहतक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का हांसी तक विस्तार किया गया है।

उनके पास अभी इस बारे में अधिकारिक रूप से नोटीफिकेशन नहीं आया है। रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस सुविधा के शुरू होने से हजारों यात्रियों को सीधा लाभ होगा।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

अग्निपथ योजना के लिए आवेदन 8 फरवरी से शुरू : जाने किन किन जिलों के युवा कर सकते हैं आवेदन 

Jhajjar Accident News today 

महम चौबीसी के गांव से विवाहिता जेवरात लेकर फरार 

Big Breaking News Hisar 

हांसी में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव 

पहाड़ों पर बर्फबारी: मैदानी इलाकों में कोल्ड-डे के साथ कोहरा छाया; सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे, हरियाणा पंजाब में अलर्ट

HSSC Group D Result 2024 PDF download 

दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बेटे को ले गई साथ, पति गया था काम से बाहर 

हैड कांस्टेबल दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू 

जींद की छात्रा से हिसार में गैंगरेप : हिसार, रोहतक, भिवानी और जींद जिले के चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज 

महम थाना पुलिस की गाड़ी तालाब में गिरी : क्रेन की मदद से पुलिस कर्मी निकाले बाहर

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading