Site icon KPS Haryana News

हांसी SP का फरमान, अब इन DJ sound वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई

Hansi SP order, now police will take action against these DJ sound people

पुलिस कसेगी डीजे संचालकों व रात रात भर डीजे बजाने वालों पर शिकंजा

Haryana News Today : इन दोनों विवाह शादियों का सीजन चल रहा है और आए दिन किसी ने किसी घर या किसी न किसी मैरिज प्लेस में शादी समारोह का कार्यक्रम देखा जा सकता है। इन विवाह शादियों में संगीत के लिए DJ songs चलाकर माहौल दिखाया जाता है कि यहां पर शादी समारोह चल रहा है। लेकिन अब हांसी पुलिस अधीक्षक ने फरमान जारी कर दिया है और DJ sound बजाने की एक तय समय सीमा निर्धारित कर दी है। अगर किसी डीजे संचालक ने इस समय सीमा के बाद डीजे बजाया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के थाना प्रभारी को आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके बाद डीजे संचालकों और शादी वाले घरों में मायूसी देखने को मिल सकती है।

तेल बान से बजने लगे डीजे कर रहे माहौल खराब

इन दोनों विवाह शादियों का कार्यक्रम चल रहा है और जिस भी लड़का या लड़की की शादी होती है और वह दुल्हा-दुल्हन के बाने बैठते हैं ( तेल बान की रस्में शुरू होने) वाले दिन से ही घर में महिलाओं के गीतों की जगह डीजे पर गाने बजते हुए नजर आते हैं। यह सिलसिला एक या दो दिन का नहीं बल्कि पूरे सप्ताह तक चलता रहता है। जिससे रात-रात भर शादी वाले घर में डीजे बजते रहते हैं है। जिससे उसके आसपास के लोगों की नींद तो हराम होती ही है साथ ही आसपास का माहौल भी खराब होता है। जिसकी वजह से लड़ाई दंगा फसाद होने का भय हर समय मन रहता रहता है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आए दिन देर रात तक डीजे बजाने को लेकर पुलिस के पास शिकायत आती रहती थी और इन्हीं पर संज्ञान लेते हुए हांसी पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार मीणा ने डीजे बजाने की समय सीमा निर्धारित कर दी है।

महिलाओं के गीतों को पछाड़ डीजे की धूम

पहले शादियों में महिलाएं रात को इकट्ठा होकर दूल्हा दुल्हन के लिए मंगल गीत गाती थी जिससे आसपास का माहौल भी शांत होता था। महिलाओं के उंगलियों के पीछे गहरे राज छिपे हुए होते थे और उनके एक-एक शब्द का अर्थ भी निकलता था। लेकिन DJ sound पर बजाए जाने वाले गाना से ना ही तो कोई समाज को अच्छा संदेश जाता है और ना ही कोई उनका समाज हित के लिए कोई अच्छा परिणाम निकलकर सामने आता है।

डीजे से हो रहा आपसी ताना-बाना और भाईचारा खराब

लेकिन DJ song की वजह से समाज का आपसी ताना-बाना और भाईचारा खराब करने में DJ sound का अहम रोल बताया जा रहा है। डीजे पर जहां युवा नशे में झूमते हैं और नशे में झूम के कारण आए दिन DJ sound की वजह से लड़ाई झगड़ा और खून खराबा जैसी घटनाएं सामने आती हैं। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए हांसी पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस थाना और चौकी प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।

हांसी पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार मीणा डीजे बजाने को लेकर एक्सन में

हांसी पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार मीणा ने जारी आदेशों में कहा है कि शादी समारोह में रात को 10 बजे के बाद डीजे जो बजाता हुआ मिले उसके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उनके यह आदेश पूरे हांसी पुलिस जिला के अंदर लागू होंगे और जो डीजे संचालक रात को 10 बजे के बाद डीजे बजता हुआ मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ताकि हांसी पुलिस जिला के अंदर कानून व्यवस्था बिगड़ने से बचाया जा सके। अगर कोई इन आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Share this content:

Exit mobile version