हांसी का बेटा विक्रांत मलिक जलसेना में बना लेफ्टिनेंट / Haryana News Today

हांसी का बेटा विक्रांत मलिक जलसेना में बना लेफ्टिनेंट

0 minutes, 4 seconds Read

Hansi son Vikrant Malik became lieutenant in the Navy


Hansi Hisar News Today : हांसी के निकटवर्ती गांव उमरा का बेटा विक्रांत मलिक इंडियन नैवल अकैडमी जिला कन्नूर, केरल से चार साल की ट्रेनिंग पूरी करके भारतीय जलसेना में में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हो गए। जो सातबास खाप के जलसेना में शामिल होने वाले पहले अधिकारी हैं। अपने पिता कृष्ण मलिक से प्रेरित होकर विक्रांत मलिक ने शुरू से ही समुन्द्री सीमाओं की रक्षा के लिए भारतीय जलसेना में भर्ती होने की अपने मन में ठान ली थी।

विक्रांत मलिक की शुरूआती शिक्षा सिंहराम मैमोरियल स्कूल उमरा और बन्दा बहादुर पब्लिक स्कूल, हॉसी से हुई और छटी क्लास से 139 मध्यम रैजिमेन्ट के ऑनरेरी सुबेदार मेजर राजेश्वर सिंह बालियान (मेरठ) के मोटीवेशन, सहयोग से सैनिक स्कूल रिवा मध्य प्रदेश से हुई। इसके बाद एनडीए के मार्फत इंडियन नेवी में पहले प्रयास में सफल हुए। 30 नवम्बर को विक्राल के कन्धे पर मां व दादी ने स्टार लगाए। पिता कृष्ण मलिक भारतीय थलसेना की 139 मध्यम रैजिमेन्ट में तैनात रहे हैं और कारगिल युद्ध में भी शामिल थे।

वह 2014 में ऑनरेरी नायब सुबेदार से रिटायर हुए और अब हरियाणा पुलिस में सेवारत हैं। विक्रांत मलिक का पूरा परिवार देशभक्ति में लीन है। इनके परिवार में जवान, किसान, खिलाडी और अधिकारी ये चारों एक ही घर में मिलते हैं। विक्रांत मलिक के लेफ्टिनेंट बनने पर सातबास के सर्वसमाज, स्पोट्स एसोसियशन खेलगाँव उमरा, शहीद भगत सिंह पार्क संगठन के सभी साथियों व गणमान्य लोगों ने बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना की।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading