Hansi police solved the mystery of blind murder, murder of a young man on suspicion of illicit relations with his wife.
देपल नहर पर मिला था युवक का शव, दो गिरफ्तार
Hansi News : हांसी में पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर शव को नहर पर फैंक दिया। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए इस हत्याकांड के दो आरोपितों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
देपल नहर की पटरी पर खून से लथपथ हालत में मिले युवक पंकज की हत्या की गुत्थी को हांसी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर दो आरोपितों को पकडक़र पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए हांसी की भाटिया कॉलोनी निवासी मंजीत व महावीर कॉलोनी हिसार निवासी वीरेन्द्र को गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस पूछताछ में वीरेन्द्र ने खुलासा करते हुए बताया कि उसको शक था कि उसकी पत्नी के साथ पकंज के अवैध संबंध है। इसी शक के चलते उन्होंने पहले तो किसी बहाने से पंकज को हिसार के नागरिक अस्पताल बुलाया लिया और उसके बाद रूपए देने के बहाने उसे ई-रिक्शा में हांसी ले आया। जब वो राधिका फैक्ट्री के पास पहुंचा तो पहले से ही योजनाबंध के तहत उसे वहां पर मंजीत्र मिल गया और उसको देपल नहर पर ले गए।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपितों ने खुलासा करते हुए बताया कि उसके बाद उन्होंने जब वीरेन्द्र की पत्नी के साथ पंकज से बातचीत की तो तीनों में बहस हो गई। उसके बाद मंजीत ने पंकज को पकड़ लिया और वीरेन्द्र ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया दोनों आरोपित उसको खून से लथपथ हालत में छोडक़र वहां से फरार हो गए।
जब वो वापस आ रहे थे तो जल्दबाजी में उनकी ई-रिक्शा पटल गई और इस हादसे में आरोपित वीरेन्द्र के भाई को चोट लगने के कारण उसको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में प्रयोग किया गया चाकू भी आरोपितों के कब्जे से बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और लगातार दोनों आरोपितों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.