KPS Haryana News : हिसार जिले के हांसी में देर रात हांसी पुलिस उसे समय एक्शन में आ गई जब पुलिस को हत्या प्रयास के मामले में वांछित दो आरोपितों के बारे में सूचना मिली। गांव गढ़ी स्थित एक निजी स्कूल ( Hansi Police Encounter) के खंडहर कमरों में छिपे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जो अभी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोली चलाई तो एक बदमाश के पांव में गोली लग गई तो दूसरे बदमाश ने अपने हथियार डाल दिए। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में दिया और घायल आरोपित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। ( Hansi News )
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी पुलिस को देर रात सूचना मिली कि हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी स्थित एक निजी स्कूल के पास दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही तुरंत टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों बदमाश आरपीएस स्कूल गढ़ी के पास खंडहर कमरों में छिपे बैठे थे। पुलिस ने बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस से घिरा हुआ देखा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। ( Hansi Hisar News Today )
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की फायरिंग का जवाब गोली से दिया। इस गोलीबारी में पुलिस की गोली एक बदमाश के पांव में जा लगी और वह गिर गया। एक बदमाश के गोली लगते ही पुलिस ने दूसरे आरोपित बदमाश को भी काबू कर लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जबकि दूसरे बदमाश से पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस द्वारा काबू किए गए बदमाशों की पहचान कृष्णा कॉलोनी हांसी निवासी रवि व इंद्र सैनी के रूप में हुई है। इस पुलिस एनकाउंटर में बदमाश रवि के पांव में गोली लगी है।
इस संबंध में हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे पुलिस को दिल्ली रोड़ स्थित एक निजी स्कूल के पास कमरों में दो बदमाश छिपे हुए हैं। स्पेशल स्टाफ टीम हांसी और जॉइंट एसटीएफ टीम के इस ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाशों की फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है। इस पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पांव में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए हॉस्टल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस को इन दोनों आरोपितों की गांव ढाणी पुरिया व शेखपुरा गांव में हत्या प्रयास के मामले में काफी समय से तलाश थी और उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में बास थाना में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि आरोपी रवि के खिलाफ आर्म एक्ट के दो मामले, चोरी का एक मामला, हत्या के प्रयास का एक मामला व एक मुकदमा परिजन एक्ट का दर्ज है व आरोपी इंद्र के खिलाफ एक मामला एक्साइज एक्ट व दो मामले आर्म्स एक्ट के दर्ज हैं। आरोपितों ने पिछले दिनों पहले गांव ढाणी पुरिया व गांव शेखपुरा में हत्या के प्रयास के लिए फायरिंग की थी। इस मामले में बदमाशों की तलाश की जा रही थी। बदमाशों के कब्जे से अवैध 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 04 जिंदा रौंद 32 बोर, 01 जिंदा रौंद 315 बोर बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है।
KPS Haryana News: होटल से युवक और ड्राइवर का अपहरण : मुख्य आरोपित गिरफ्तार
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.