Hansi News : नारनौंद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, जान से मारने की धमकी देकर फरार

0 minutes, 6 seconds Read

Hansi News,  youth was attacked with sharp weapon in Narnaund, and he fled after threatening to kill him

Haryana News Today : नारनौंद उपमंडल के गांव उगालन में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित ने उसे और उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है। घायल युग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं बास थाना पुलिस में पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

गांव उगालन निवासी सुरेंद्र ने बास थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य करता है और 12 अक्टूबर को वह गांव के ही सतबीर के घर पर सामान देने के लिए गया हुआ था। सतबीर के घर से बाहर निकाला तो गांव के ही राजबीर ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपित ने जब दांत से उसके ऊपर जब हमला किया तो दर्द से वो जोर से चिल्लाने लगा।

उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी घर से बाहर निकल कर आई तो आरोपित तेज धार हथियार लेकर उसकी पत्नी के पीछे करने के लिए दौड़ पड़ा लेकिन उसकी पत्नी उसके हमले से बाल बाल बच गई। झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मुख्य से खराब हो गया।

धारदार हथियार लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में ले जाएगा जहां पर उसका उपचार चल रहा है। बास थाना पुलिस ने पीड़ित की‌ शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन फिलहाल आरोपित पुलिस की ग्रुप से बाहर है।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading