Site icon KPS Haryana News

Hansi News : नारनौंद में माइनर पर पेड़ से लटका मिला युवक, चार बहनों के इकलौते भाई ने लगाया फंदा

Hansi News: young man was found hanging from tree on minor in Narnaund, only brother of four sisters hanged himself

सीसर माइनर पर खेतों में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक

Narnaund News : नारनौंद उपमंडल के गांव रोशन खेड़ा के खेतों में सीसर माइनर पर खेतों में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बास थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।

बास थाना पुलिस को दिए बयान में सतीश कुमार ने बताया कि वह गांव भाटोल जाटान का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी का काम करता है। मेरे 4 बेटियां व एक बेटा 20 वर्षीय अमन है। अमन करीब 2 महीने पहले उसके मामा जींद जिले के गांव खेड़ी मसानिया निवासी व हाल चंडीगढ़ निवासी सत्ता के पास काम करने के लिए गया था।

वह 16 दिसंबर को चंडीगढ़ से गांव में घर पर आया हुआ था। मैंने मेरे बेटे अमन से कहा कि चंडीगढ़ काम करने की बजाय यहां गांव में रहकर ही कुछ काम कर ले तो इसी बात को लेकर अमन उससे नाराज हो गया और 17 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे वह घर से निकल गया था।

18 दिसंबर को सूचना मिली कि एक युवक का शव सीसर माइनर के पास गांव रोशन खेड़ा निवासी सुरेश के खेत में पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ है। सूचना के आधार पर मैं अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि मेरा बेटा अमन पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ था।

मेरे बेटे ने गुस्से में आकर मेरे साथ हुई बातचीत से नाराज होकर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बास थाना पुलिस द्वारा मृतक अमन के पिता के बयान परकार्रवाई अमल में लाई गई है। बास थाना पुलिस ने शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बास पुलिस द्वारा मृतक के पिता सतीश के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है।

Share this content:

Exit mobile version