Hansi News : नारनौंद में काटकर महिला की हत्या, बुडाना गांव के स्टेडियम में पड़ा मिला शव, शनिवार से थी लापता

0 minutes, 10 seconds Read

Hansi News : Woman murdered by chopping in Narnaund, body found lying in Budana village stadium, was missing since Saturday

शनिवार को सब्जी लेने आई थी नारनौंद, रविवार को गांव के स्टेडियम में शव के टुकड़े बरामद

Hansi News: हिसार जिले के नारनौंद के नजदीकी गांव बुडाना के स्टेडियम में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का कटा हुआ शव मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात हत्यारे ने महिला की बेरहमी से तेजडर हथियारों से कटकर हत्या कर दी और उसके शव को Budana stadium में डाल दिया। इस वारदात की सूचनाओं मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटनास्थल पर सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

000015182677033626061969-1024x768 Hansi News : नारनौंद में काटकर महिला की हत्या, बुडाना गांव के स्टेडियम में पड़ा मिला शव, शनिवार से थी लापता
गांव बुडाना में घटना स्थल पर पुलिस व ग्रामीण खड़े हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव बुडाना निवासी 50 वर्षीय कृष्ण शनिवार को दोपहर करीब 1 सब्जी लेने के लिए अपने गांव से नारनौंद आई थी। लेकिन वह अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई थी और उसके बाद महिला का कोई सुराग नहीं लगा। महिला के परिजन उसकी तलाश अपनी जान पहचान के जगह सहित अपनी तमाम रिश्तेदारियों में करते रहे परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। जब देर रात तक महिला के बारे में कोई आता-पिता नहीं चला तो महिला के बेटे सुशील ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की तो नारनौंद थाना पुलिस ने सील की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

कृष्णा मर्डर केस का ताजा अपडेट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें

Hisar News live : नारनौंद में ग्रामीणों ने देर रात को हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर लगाया जाम, बुडाना गांव में कृष्णा मर्डर केस को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

लेकिन रविवार की सुबह जब गांव की युवा स्टेडियम में पहुंचे तो वहां पर टुकड़ों में महिला का शव पड़ा हुआ मिला। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक महिला की पहचान गांव बुडाना निवासी 50 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया ताकि घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए जा सके और मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। जैसे ही गांव के स्टेडियम में महिला के शव के टुकड़े ब्राह्मण होने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है कि आखिरकार अधेड़ औरत कृष्ण की हत्या इतनी बेरहमी से किसने की है।

रविवार को सुबह कुछ लोगों ने देखा कि गांव बुडाना के ही जलघर के पास सड़क पर एक महिला का हाथ पड़ा हुआ है। इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी। मौके पर सैकड़ो ग्रामीण और थाना प्रभारी चंद्रभान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया तो एक खड्डे में महिला का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया जो कृष्णा का था। उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और आवारा कुत्तों ने उसके शरीर को बुरी तरह से नोच रखा था। उसके हाथों में सोने के कड़े पहने हुए थे वह भी गायब थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है। जिसका सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया गया। जिसने घटना स्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है।

 

इस संबंध में डीएसपी राज सिंह लालका ने बताया कि सोमवार को डॉक्टर के बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवा जाएगा। उसके बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा। पुलिस की अलग-अलग टीमें मामले की गहनता से जांच कर रही है।

आपको बता दें कि गांव के लोगों ने बताया कि मृतक कृष्ण का परिवार पहले गांव के बीच में स्थित खाड़े के पास अपने मकान में रहता था। लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने खेतों में गांव के स्टेडियम के पीछे नया मकान बना कर उसमें रहने लगे थे। बताया जा रहा है कि खेतों में आने जाने वाले लोगों ने स्टेडियम के बीचों बीच टेंपरेरी रास्ता बनाया हुआ था और इसी रास्ते से ही मृतक कृष्ण का परिवार भी कई बार पैदल आता जाता था।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading