Hansi News : When paddy was saved from being stolen, thieves stole the buffaloes, buffalos stolen from village in Narnaund area
नारनौंद क्षेत्र से भैंसें चोरी, खेत में रखवाली करने गया था किसान
Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव उगालन मैं अज्ञात चोर एक पशु बाड़े में बंधी हुई भैंसों को चोरी करके मौके से भाग गए। पीड़ित किसान रात को खेत में अपने धान की फसल की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। धान की फसल को चोरी होने से बचाया तो किसान की भैंस ही चोरी हो गई। पीड़ित किसान इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हिसार से लेकर गांव उगालन निवासी नरेश ने बास पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि वह खेती बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन का भी काम करता है। खेत में धान की फसल की कटाई की हुई थी, इसलिए 21 नवंबर की रात को करीब 10:00 बजे वह अपनी एक भैंस, एक झोटी व कटड़ी को अपने पशु बाड़े में बांधकर उनके आगे ताला लगाकर खेत में चला गया था ताकि खेत में पड़ी अपनी धान की फसल की रखवाली चोरों से कर सके। लेकिन जब सुबह करीब 5 बजे वह अपने पशु गाड़ी में पहुंचा तो अपने पशु बाड़े का नजारा देखकर उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई।
उसके पशु बाड़े के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था और उसके अंदर बंधी एक भैंस, झोटी व कटड़ा गायब मिले। उसने अपने आसपास में काफी तलाश की लेकिन उसे अपने पशुओं के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। उसके बाद पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत बास थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Narnaund News: हांसी जींद रोड़ पर पड़ोसी युवक ने मारा चाकू, बीच बचाव करने आए युवक पर बरसाई ईंट
Narnaund News: हांसी जींद रोड़ पर पड़ोसी युवक ने मारा चाकू, बीच बचाव करने आए युवक पर बरसाई ईंट
Hisar News: हांसी के नजदीकी गांव में नाली के विवाद को लेकर दो गुटों में बवाल, गर्भवती महिला के पेट में मारी लात
चाचा ताऊ के लड़कों के बीच हुआ विवाद, जमकर चले….
Hisar News: हांसी के नजदीकी गांव में नाली के विवाद को लेकर दो गुटों में बवाल, गर्भवती महिला के पेट में मारी लात
ताजा खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें
https://www.haryana-news.in
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.