HANSI News : Wanted criminal arrested from Narnaund with 11.880 kg ganja, illegal weapons and 17 live cartridges
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की नशा तस्करो पर बड़ी कार्यवाही
हिसार/फतेहाबाद/ हरियाणा को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार की मुहिम को सफल बनाने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद यूनिट ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नशा तस्कर और कई मुकदमों मे वांछित अपराधी को थाना नारनौंद एरिया से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, अवैध हथियार और जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया।
वांछित अपराधी हरियाणा-पंजाब मे सक्रिय बमभिहा गैंग का सदस्य है
संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी फतेहाबाद यूनिट के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधिक्षक जोगिन्द्र सिंह और इंचार्ज उप निरीक्षक कपिल देव ने बताया कि स.उप.नि. सूर्यकांत अपनी टीम के साथ नशीले पदार्थ की रोकथाम के संबंध में सहित बरवाला मे मौजूद थे। उसी समय उप निरीक्षक को गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना मिली की पाँच नशा तस्कर नशे की डिलीवरी हेतु गाँव गुराणा बस स्टैंड आए है तुरंत एक्शन लेते हुए उपनिरीक्षक की टीम ने नशा तस्करों को काबू का प्रयास किया जिसमे घनी धुंद और अंधेरे का फायदा उठाते हए दो नशा तस्कर मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य झाड़ियों के आड़ लेकर भाग निकला जबकि एक को काबू कर लिया गया। पेट्रोलिंग टीम को संदिग्ध द्वारा संतोषजनक जबाब नही दे पाने पर मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर युवक की तलाशी ली गयी।
तलाशी के दौरान आरोपित के पास से 11.880 किलोग्राम गाँजा के साथ एक अवैध पिस्टल, 7.62mm के 7 जिंदा कारतूस, 8mm के 8 जिंदा कारतूस और 9mm के 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी की पहचान रवींद्र उर्फ फोजी के रूप मे हुई। आरोपी जींद जिले का रहने वाले है।
कई मुकदमों मे वांछित तो कई अन्य मे माननीय अदालतों से गैर हाजिर चल रहा है आरोपी
यूनिट इंचार्ज उप निरीक्षक कपिल देव आगे जानकारी देते हुए बताया की आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है आरोपी पर 24 से भी उपर मुकदमों जिसमे जींद जिले के 15, पानीपत के 4, करनाल के 3 और सोनीपत के 2 मुकदमो का पता चला है सभी मुकदमो मे हत्या, लूट, फेरोती, जान से मरने की धमकी देने और गिरोह बनाने जैसे संगीन आपराध शामिल है आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
इसी दौरान पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपित को काबू कर लिया गया और थाना नारनौंद जिला हिसार मे मादक पदार्थ अधिनियम, 1985 और आर्म्स अधिनियम की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज करवाकर आगामी तफतीश शुरू कर दी गई है।
नशा तस्करों को नहीं बक्शा जाएगा, बेखोफ 90508-91508 पर आमजन दे नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया की आरोपी अपने साथियों के साथ एक मोटरसाइकिल और एक होंडा सिटी गाड़ी आए थे पुलिस टीम को आता देख बाकी आरोपी फरार हो गए व इस आपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ हरियाणा के अलग-अलग जिला पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स आदि की भी सहायता ली जा रही है। इसके अतिरिक्त आरोपी गाँजा कहाँ से लेकर आया और कहाँ सप्लाई करना था और फरार आरोपियों के बारे मे आगामी तफ्तीश जारी है ताकि नशे और आपराध के नेक्सस को तोड़कर प्रदेश को नशा मुक्त और भय मुक्त बनाया जा सके।
कांग्रेस सांसद ने मुगलों और अंग्रेजों से की भाजपा की तुलना, किसानों के मुद्दे पर बोली सांसद,
जींद में किसानों ने किया टोल फ्री, लगाया बड़ा आरोप, आगामी रणनीति का खुलासा,
बजट पर बोली सांसद कुमारी सैलजा, केंद्रीय बजट से हरियाणा के अरमानों पर फिरा पानी,
नारनौंद में स्कूल वैन हादसा, स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज,
Share this content: