Hansi News : नारनौंद में खेत में पानी देने को लेकर भिड़े दो पक्ष, दोनों पक्षों के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज / Haryana News Today

Hansi News : नारनौंद में खेत में पानी देने को लेकर भिड़े दो पक्ष, दोनों पक्षों के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

0 minutes, 7 seconds Read

Hansi News: Two parties clashed over providing water to the fields in Narnaund, case registered against 9 people from both the sides

Haryana News Today : हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव कागसर में पट्टे पर लिए गए खेत में पानी देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर नारनौंद थाना पुलिस ने दोनो पक्षियों के एक महिला सहित करीब नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव कागसर निवासी सोनू ने नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो कागसर गांव का रहने वाला है और उसने व कागसर निवासी नानक ने आनद की जमीन ठेके पर ले रखी है। एक ही खेत पर दो किसानों द्वारा खेती करने की वजह से हम बारी-बारी टयुक्त चलाते है। लेकिन 24 अक्टूबर को मेरी ट्युब्ल चलाने की बारी थी, परंतु नानक खेत में आया और उसने आते ही उसने पानी अपने खेत मे कर लिया। जब मैंने कहा कि आज तो मेरी बारी है तो वो मेरे साथ मारपीट करने लगा। क्योंकि उसका परिवार बड़ा है और मेरा परिवार छोटा है उसने फिर अपने भाई ओमबीर, नन्हा, कोहली, सचिन व अन्य को खेत में बुला लिया मेरे साथ मारपीट की। आरोप लगाते हुए पीड़ित ने बताया कि मोटरसाईकिल एच. आर.12 ए.डी.3650 भी अपने साथ ले गये और मेरे जान से मारने की धमकी देकर गये है मुझे इनसे खतरा बताया है।

वहीं गांव कागसर के ही नानक बताया कि मै उपरोक्त पते का रहने वाला हुँ खेती करता हुँ। करीब 11 बजे दिन मे मेरा पानी का वार था मै खेत मे पानी देने के लिए गया था। तो मैने देखा कि सोनू व मोनु, दयानन्द व दयानन्द की घरवाली मेरा पानी का वार काटकर अपने खेत मे पानी दे रहे थे। जब मैने उनको ऐसा करने से मना किया तो दयानन्द व उसकी घरवाली ने मुझे पकड़ लिया और सोनू व मोनू ने मुझे थप्पड मारे। 

नानक ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोनू ने अपने हाथ मे लिए हुए लोहे की चीज उल्टी तरफ से करके मेरे मुँह पर मारा जिससे मेरे आगे के दाँत हिल गए। मैने शोर किया तो मेरा भाई औमबीर जोकि पास के खेत में स्प्रै कर रहा था भागकर आया उसने मुझे छुडवाया। मैंने करो भाई की घायल हो गया और उसके परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। नारनौंद थाना पुलिस ने नानक की शिकायत पर गांव का कागसर निवासी सोनू, मौनू, दयानंद व उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading