Hansi News Today: Panchayati Jhotha stolen from Ugalan, thief caught in CCTV cameras
नारनौंंद क्षेत्र के गांव उगालन से मुर्रा नस्ल के दो पंचायती झोटे चोरी हो गए। गांव उगालन की सरपंच सीमा ने इसकी शिकायत बास थाना पुलिस को दी। Basa Police ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बाईक पर सवार दो युवक दिखाई दे रहे हैं।
बास थाना पुलिस को दी शिकायत में सरपंच सीमा ने बताया कि वह गांव उगालन की मौजूदा सरपंच है। उसे व ग्रामीणों को पता चला कि 1 नवंबर से गांव का पंचायती झोटा गायब है। उन्हें शक है कि 31 अक्टूबर की रात को उनके दो झोटे चोरी हुए हैं। उन्होंने ग्राम स्तर पर ढुंढने का प्रयास किया लेकिन उनके झोटों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद उन्होंने गांव मे लगे सीसीटीवी कैमरो की जांच की गई उसमें दो संदगित व्यक्ति बाइक पर सवार होकर गलियों से जा रहे हैं।
गांव खेड़ा रांगडान से भी उसी दिन से एक झोटा चोरी हुआ था। उन्हें पूरा यकीन है कि तीनों झोटों को एक साथ चोरी किया गया है। इसके बाद ग्रामीणों व गांव उगालन की सरपंच सीमा की तरफ से बास थाना पुलिस को शिकायत दी गई। बास थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.