Hansi News Today, From Jind Road to GT Road, there is abundance of helpless animals
हांसी की सड़कों पर भटक रहे हैं हजारों बेसहारा पशु, हांसी को पशु मुक्त करवाने में शासन व प्रशासन नाकाम
हांसी शहर की सड़कों पर हजारों की तादात में बेसहारा पशु भटक रहे हैं। जिला नगरायुक्त ने हांसी में पशु पकडऩे के टेंडर लगाने की स्वीकृति फरवरी महीने में प्रदान की थी। १० महीने गुजर जाने के बाद भी नगर परिषद के अधिकारियों ने पशु पकडऩे को लेकर टेंडर नहीं लगाया है, लगाया ाी है तो वह किन्ही ना किन्ही कारणों से रद्द हो गया है। इधर शहर की सड़कों पर घूमते पशुओं के कारण लोगों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
पशुओं के कारण शहर में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पशुओं के कारण हुए हादसों में कई लोगों की मौत दर्दनाम मौत हो चुकी है। पशुओं के कारण हुए हादसों में जिन लोगों की मौत हुई है आखिर उनका जि मेदार कौन है, नेता है या प्रशासनिक अधिकारी हैं। आमजन व पीड़ित लोग इन दोनों को ही जिम्मेवार ठहरा रहे हैं। शहर की सड़कों से लेकर हाईवे पर बेसहारा पशुओं को संखया घटने की बजाय बढ़ गई है। सड़कों पर घूमते पशुओं से दुर्घटनाग्रस्त होकर हांसी में कई लोगों की मौत हो चुकी हैं।
हांसी नगर परिषद प्रशासन समस्या को लेकर अभी भी गंभीर नहीं है। सड़कों पर बेसहारा पशुओं के झुंड से न केवल हादसों का डर बना है अपितु कई बार ये पशु हिंसक भी हो चुके हैं। नगर परिषद की ओर से चलाए गए सभी पशु पकड़ो अभियान लोप हो चुके हैं। गौशालाओं में इतने पशु रखने की क्षमता नहीं है। नगर परिषद की आम बैठक में हर बार शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए दावे किए जाते हैं जो अब फेल हो चुके हैं। हर चौक-चौराहों, बाजारों सहित मोहल्लों में सांडों व बेसहारा पशुओं का आतंक है। हर बार बैठकों में इसको लेकर केवल चर्चा ही होती है। धरातल पर इसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
कुछ दिनों पहले नगर परिषद ने शहर में जगह-जगह घूमने वाले बेसहारा पशुओं के लिए प्लान तैयार किया था। वह भी लोप होता नजर आ रहा है। नगर परिषद के पशु पकड़ो अभियान पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। नगर परिषद के पास पशु पकडऩे के लिए न तो स्पेशल कर्मचारियों की टीम है, न ही पशु लोड करने की वाली गाड़ी है और न ही अब तक पशु पकडऩे के लिए टेंडर लगाया है। हांसी प्रशासन सफाई कर्मचारियों के सहारे शहर को पशु मुक्त की नाकाम कोशिश करता नजर आ रहा है।
कर्मचारियों का कहना है कि पशु पकडऩे के लिए स्पेशल कर्मचारियों की टीम होनी चाहिए। पशु पकडऩे के लिए एक्सपर्ट का होना जरूरी है। इसके साथ ही पशुओं को लोड करने के लिए कोई गाड़ी तक नहीं है। अगर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी पशु पकडऩे में लगती है तो शहर में सफाई कार्य प्रभावित हो जाएगा। शहर में विश्वकर्मा चौक से जींद रोड़ पर, सिसाय पुल से लेकर बरवाला रोड़ नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज तक पशु सड़क पर बैठे रहते हैं। शहर में पुरानी सब्जी मंडी में बेसहारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। रेस्ट हाउस के आगे जीटी रोड़, हिसार चुंगी के पास, जीटी रोड पर पीर बाबा की दरगाह के पास, दिल्ली नेशनल हाईवे पर डीसीसीडी के पास दर्जनों पशु हाईवे पर घूमते रहते हैं।
हांसी बस स्टैंड के पास जीटी रोड़ पर, हिसार चुंगी से उमरा रोड़ पर भी बेसहारा पशु घूमते रहते हैं। हिसार चुंगी से त्रिकोणा पार्क रोड़ पर, गवर्नमेंट कॉलेज रोड़ पर, काली देवी चौक पर व भिवानी रोड़ पर अनेक बेसहारा पशु बीच सड़क पर बैठे रहते हैं। जींद चुंगी से शेखपुरा रोड पर, सैनीपुरा रोड पर भी पशुओं का जमावड़ा रहता है।
हांसी में बेसहारा पशुओं के कारण ये हो चके हैं हादसे २ दिसंबर को २०२३ को गाय की टक्कर से बाईक सवार मार्केट कमेटी लेखाकार कुलदीप की मौत हुई। २४ नंवबर २०२३ को गाय की टक्कर लगने से बाइक सवार प्रेमनगर निवासी १९ वर्षीय साहिल की मौत हुई। १५ अगस्त २०२३ की रात हाईवे पर बेसहारा पशु आगे आने से सवारियों से भरी वोल्वो बस पलट गई थी। ३ अक्तूबर २०२३ को ढ़ाणा गांव के पास हाईवे पर बैठे पशु से टकराने पर कार सवार जींद के अथवाला निवासी करीब ३० वर्षीय दिनेश की मौत हुई। ३ सितंबर २०१३ को हाईवे पर बेसहारा पशु आगे आने से कार पलटने से जींद जिले के युवक की मौत हुई थी। अक्तूबर २०२२ में लघु सचिवालय व काली देवी चौक के पास बेसहारा पशु के कारण हुए हादसे में राघव व कृष्ण को गंभीर चोटें आई थी। मई २०२२ में आवारा सांडों की लड़ाई के कारण बाईक सवार सोनू की मौत हुई थी। १० नवंबर २०२१ को गाय ने जैन साध्वी को सींगों स उठाकर पटका।
शहर में बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए लगाया गया टेंडर फिर से सिरे नहीं चढ़ा। टेंडर के लिए आवेदन करने वाली फर्मों को इस काम का अनुभव नहीं था। जिसके कारण नगर परिषद को टेंडर को फिर से रद्द करना पड़ा। नगर परिषद फिर से टेंडर लगाएगी। प्रवीन ऐलावादी, चेयरमैन, नगर परिषद, हांसी।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.