Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hansi News Today : रामायण टोल पर मिला लापता युवक का शव, कुत्त ने नौंच रखा था, हत्या की जताई आशंका

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hansi News Today: body of missing youth was found at Ramayan toll, dog had bitten him, murder suspected

मृतक के परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या करने का आरोप

Hansi News Today : हिसार जिले के गांव रामायण से छह दिन पहले लापता हुए 23 वर्षीय बजरंग का शव बुधवार को रामायण टोल के पास डिवाइडर पर पड़ा हुआ मिला है। बजरंग एक नवंबर को दोस्त के पास पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। पुलिस  के मुताबिक शव को कुत्तों ने बुरी तरह नौंचा हुआ है। हालांकि बजरंग के पिता बनी सिंह ने अपने बेटे के दोस्त मिलगेट निवासी पंकज पर ही बजरंग की हत्या करने का आरोप लगाया है।

युक्क परिवार में इकलौता बेटा था, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज

सदर थाना पुलिस ने बजरंग के पिता के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। वीरवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

दोस्त ने शराब पार्टी के लिए बुलाया था हिसार

  •  

गांव रामायण निवासी बनी सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। उसका एक बेटा बजरंग और एक बेटी है। उसका बेटा टायल लगाने का काम करता था। एक नवंबर की शाम करीब पांच बजे उसके दोस्त पंकज ने फोन कर बजरंग को शराब पार्टी के लिए बुलाया था। उसके बाद से उसका बेटा नहीं लौटा। फोन किया तो किसी ने काल रिसीव नहीं की। कुछ समय बाद फोन बंद आया।

दोस्त ने बजरंग पर लगाया था वाइक व नकदी छीनने का आरोप

पीड़ित ने बताया कि दो नंबर की अलसुबह करीब चार बजे उनके घर पर पंकज आया। पंकज ने कहा कि बजरंग उसकी बाइक और 10 हजार रुपये छीनकर भाग गया। इसके बाद दिन में एक पुलिस कर्मी को अपने साथ लेकर आया। उन्होंने बजरंग की तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार को गांव के सरपंच ने फोन कर रामायण टोल के पास एक शव मिलने की सूचना दी। वो मौके पर पहुंचे तो शव बजरंग का मिला। शव के कुछ हिस्से को कुत्तों ने नौंचा हुआ था। बनी सिंह का आरोप है कि पंकज ने ही बजरंग की हत्या के बाद शव को टोल के पास डिवाइडर पर फेंका है।

पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर मिल गेट हिसार निवासी पंकज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें रामायण टोल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी हुई हैं और ये पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बजरंग का शव आखिरकार यहां पर कैसे पहुंचा।

 

Hansi farmer murder : नारनौंद में सिर पर ईंट व खुरपी से वार कर की हत्या, शव को कुएं में फेंका

देर रात कुएं से बरामद हुआ शव, अविवाहित होने के कारण खेत में ही रहता था मृतक किसान

आज होगा शव का पोस्टमार्टम, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

Hansi farmer murder : नारनौंद में सिर पर ईंट व खुरपी से वार कर की हत्या, शव को कुएं में फेंका

CM Nayab Saini ने किया धन्यवादी दौरा, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी सौगातें, महिलाओं को देंगे 2100-2100 रुपए, गरीबों को मिलेंगे प्लाट

CM Nayab Saini ने किया धन्यवादी दौरा, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी सौगातें, महिलाओं को देंगे 2100-2100 रुपए, गरीबों को मिलेंगे प्लाट

Latest News Hisar : हांसी में चला पीला पंजा, घरों के बाहर किए अतिक्रमण पर कार्रवाई

Latest News Hisar : हांसी में चला पीला पंजा, घरों के बाहर किए अतिक्रमण पर कार्रवाई

Leave a Comment