Hansi News Today: Hero agency owner Ravindra Saini murder is linked to Meham Chaubisi and jail
हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी सतीश सैनी मोटर्स हीरो एजेंसी शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी हत्याकांड के तार रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव निंदाना गांव से जुड़े हुए हैं। इस पूरे हत्याकांड की पटकथा जेल में लिखी गई और बुधवार की शाम को वारदात को अंजाम दे दिया गया। हांसी पुलिस ने खुलासा किया है कि मामले कहा सुनी को लेकर शुरू हुई रंजिश वजह से हीरो एजेंसी के मालिक रविंद्र सैनी का मर्डर किया गया है।
जजपा नेता रवींद्र सैनी की हत्या जिस रंजिश के कारण की गई है उसकी शुरुआत 25 मई 2017 को हुई थी। इस मामले में शोरूम में काउंटर की ओर से बाइक निकालने की बात को लेकर साजिशकर्ता रोहतक के ब्लाक महम के गांव निंदाना निवासी विकास उर्फ विक्की की रवींद्र सैनी के साथ बहस हुई थी। जिसके बाद 10-12 लोगों ने सैनी के शोरूम पर हमला कर तोड़-फोड़ कर दी थी। पुलिस ने शोरूम पर हमला करने पर केस दर्ज किया था। इस मामले में चार-पांच आरोपित जमानत पर बाहर आ गए थे। 10 जून 2017 को कुछ लोगों ने शोरूम में आकर फायरिंग की थी। जिसमें रवींद्र सैनी बच गए थे।
पुलिस ने इस मामले में विक्की के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया था। इसी मामले में रवींद्र सैनी ने विक्की के खिलाफ गवाही दी थी, जिसमें उसे सजा हुई थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए विक्की ने जेल से रवींद्र सैनी की हत्या की साजिश रची थी। विकास उर्फ विक्की पर पहले भी अलग-अलग मामलों में करीब 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें पहले भी तीन हत्या प्रयास के मामले दर्ज हैं।
विकास उर्फ विक्की पर ये केस हैं दर्ज
27 दिसंबर 2013 को हांसी शहर थाना में लूट का केस दर्ज है।
11 नवंबर 2014 को शहर थाना हांसी में लूट व आर्म एक्ट का केस
16 दिसंबर 2014 को डकैती और आर्म एक्ट के तहत थाना शहर हांसी में केस रर्ज है।
19 फरवरी 2017 को मारपीट और धमकी का महम थाना में दर्ज है।
13 मार्च 2017 को हत्या के प्रयास का महम थाना में केस दर्ज है।
11 जून 2017 को सरकारी कार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का आदमपुर थाना में केस दर्ज है।
10 जुलाई 2017 को हत्या प्रयास, का मामला दर्ज हुआ था। रवींद्र सैनी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। मामले में विक्की को 10 साल की सजा हुई है।
16 जुलाई 2017 को शहर थाना हांसी में रंगदारी व आर्म एक्ट ।
26 मई 2017 को मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले में शहर थाना हांसी में केस दर्ज है।
20 अगस्त 2020 को धमकी का हांसी शहर थाना में केस दर्ज है।
10 जून 2021 को अपहरण, छीनाझपटी का लाखनमाजरा थाना में केस।
आज की ताजा खबरें :- 👇👇👇👇👇👇
Chief Minister Urban Ownership Scheme 2024 : मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति प्रमाण पत्र दिए,
नरवाना में पीट पीटकर बुजुर्ग की हत्या, पोस्टमार्टम करवाने से किया इंकार, पुलिस प्रशासन की फूली सांसें,
How to correct the income in the family ID : फैमिली आईडी में आय कैसे ठीक करें, समाधान शिविर में एडीसी ने बताया फैमिली आईडी में आय दुरुस्त करने का तरीका ,
नारनौंद में अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा, फिर भी अवैध कालोनियों की भरमार,
आज हांसी बंद, मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क जाम करने से परहेज नहीं – व्यापारी ,
गली में भैंस नहलाने को लेकर विवाद, 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,
गैंगस्टरों पर कड़ा एक्शन ले पुलिस, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिए आदेश,
बिन रिश्वत के मिले नौकरी सीएम सै ईमानदार मेरे हरियाणे में…’,
हरियाणा में आज से बारिश, 11 से 13 जुलाई तक मूसलाधार बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत
Rohtak Crime News Today: ज्वेलर्स के नौकर ने ही रची थी लूट की साजिश, साथियों सहित गिरफ्तार,
Rohtak jile ki News: चोरी की तीन वारदातों में चार आरोपी गिरफ्तार,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.